सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कमजोर वर्ग में पर्याप्त राशन की कमी का मामला उठाया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में कुछ सुझाव भी सामने रखे हैं. उन्होंने एनएफएसए के तहत दिए जाने वाले राशन के अलावा हर व्यक्ति को पांच किलो अनाज मुफ्त दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखर कमज़ोर वर्ग को पर्याप्त राशन की कमी का मामला उठाया है. उन्होंने लिखा है कि लॉकडाउन के चलते कमज़ोर वर्ग के लाखों लोगों को काफी दिक्कत हो रही है और इसे दुरूस्त किया जाना चाहिए.
सोनिया गांधी ने अपनी चिट्ठी मे अप्रैल-जून, 2020 की अवधि में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (एनएफएसए) के तहत दिए जाने वाले राशन के प्रावधानों के अतिरिक्त हर व्यक्ति को 5 किलो अनाज मुफ्त दिए जाने के निर्णय का स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने कुछ सुझाव भी सामने रखे.
पहला, एनएफएसए के तहत आने वाले लोगों को मिलने वाला प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम अनाज अगले तीन महीनों यानि सितंबर, 2020 तक बढ़ाया जाना चाहिए. इन पर छाए दूरगामी आर्थिक संकट के चलते यह अनाज इन लाभार्थियों को निशुल्क दिया जाना चाहिए.
दूसरा, 6 महीनों तक उन लोगों को भी प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम अनाज निशुल्क दिया जाना चाहिए, जो राशन की कमी से पीडि़त हैं, पर उनके पास राशन कार्ड नहीं हैं. चिट्ठी में उन्होंने लिखा, ‘’मैं आपके संज्ञान में ऐसे सभी प्रवासी मजदूरों को लाना चाहती हूं, जिनके पास एनएफएसए कार्ड नहीं हैं और जो संकट झेल रहे हैं. इसके अलावा अनेक योग्य व्यक्तियों को एनएफएसए की सूचियों में शामिल नहीं किया गया है.’’
मौजूदा संकट ने अनेक कमाने-खाने वाले परिवारों को राशन के संकट और गरीबी के कुचक्र में धकेल दिया है. एनएफएसए के तहत प्रत्येक राज्य की आवश्यकता को 2011 के बाद बढ़ी जनसंख्या के अनुसार निर्धारित नहीं किया गया है.
सोनिया गांधी ने लिखा है कि राशन की बढ़ती महंगाई से लोगों को सुरक्षा दिए जाने के लिए उपरोक्त उपाय महत्वपूर्ण हैं, खासकर संकट के इस वक्त में जब सप्लाई चेन में आई रुकावटों के चलते महंगाई बढ़ रही है.
राहुल गांधी बोले- एक समान लॉकडाउन लागू करना किसानों और मजदूरों के लिए परेशानी का सबब बना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















