COVID-19: ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में लॉकडाउन हटाने को लेकर नहीं हो सका कोई फैसला
बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री से लॉकडाउन खत्म होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इसपर कोई फैसला नहीं हुआ है. 25 मार्च के बाद ये चौथी बैठक थी.

नई दिल्ली: कोविड-19 को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में लॉकडाउन हटाने को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका. मंत्रियों के समूह में कोविड-19 से उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा की गई. लेकिन लॉकडाउन हटा लिया जाए या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं लिया जा सका.
दरअसल, सरकार चाहती है कोविड-19 पर स्थिति और साफ हो जाए. उसके बाद ही फैसला लिया जाए. सरकार को यह भी डर है कि लॉकडाउन हटाने से कहीं स्थिति और न बिगड़ जाए. इसलिए राज्यों से फीडबैक लेने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.
गौरतलब है कि मंगलवार को सुबह 11 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर कोविड-19 को लेकर मंत्रिमंडल समूह की बैठक बुलाई गई. राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी, नरेंद्र सिंह तोमर, निर्मला सीतारमन, गिरिराज सिंह समेत सरकार के सभी वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे.
जीओएम ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय की सराहना की, जिसमें दो साल (2020-21 और 2021-22) के लिए संसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) के सदस्यों को संचालित नहीं किया गया. बैठक में सांसदों के वेतन में 30 प्रतिशत कटौती के निर्णय की भी प्रशंसा की गई. इस दौरान हजारों स्वास्थ्य पेशेवरों, सुरक्षा कर्मियों और अनगिनत अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया गया, जो आवश्यक सेवाओं और खाद्य, दवाइयों आदि की आपूर्ति श्रृंखला के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने में शामिल थे.
मंत्रियों को बताया गया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी है और इस संबंध में कोई चिंता नहीं की गई है. जीओम ने लोगों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुझाव पर अमल करें, जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने, घर पर फेस मास्क बनाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने में योगदान दें. जीओएम ने संतोष के साथ कहा कि आवश्यक वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थीं और देश में कहीं से कोई कमी नहीं बताई गई थी.
ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में ये महसूस किया कि सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में इकट्ठा होने की प्रवृत्ति होती है. जैसे कि धार्मिक केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए और ऐसी किसी भी सभा को रोका जाना चाहिए. ड्रोन के जरिए निगरानी बढ़ाने का भी सुझाव दिया गया था. चिकित्सा प्रयोगशालाओं में परीक्षण सुविधाओं को बढ़ाने के उपायों की सिफारिश की गई. इसके साथ ही उस निर्णय की सराहना की जिसने वर्तमान फसल के मौसम में कृषि कार्यों की अनुमति दी गई है.
25 मार्च के बाद से COVID-19 पर जीओएम की यह चौथी बैठक है. इन बैठकों में हुई चर्चाओं से प्राप्त सुझावों, सुझावों और प्रतिक्रिया को प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री को अवगत कराया जाता है.
बैठक समाप्त होने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से जब लॉकडाउन समाप्त होने का सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
इससे साफ है कि अन्य विषयों पर चर्चा तो हुई लेकिन लॉकडाउन कब और कैसे समाप्त होगा, इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. सूत्रों की मानें तो राज्य की रिपोर्ट और उनसे संवाद के बाद ही लॉकडाउन समाप्त किए जाने पर कोई निर्णय लिया जा सकता है.
क्या आगे बढ़ जाएगा Lockdown? कई राज्यों ने की है इसे आगे बढ़ाने की सिफारिशटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























