दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 1568 केस की पुष्टि, 2.14 फीसदी पर पहुंचा संक्रमण दर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1568 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. यह 30 मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम केस है.

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर से सबसे अधिक प्रभावित रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब चार बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1568 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. यह 30 मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम केस है. 30 मार्च को 992 केस की पुष्टि हुई थी. इसी के साथ शहर में संक्रमण दर 2.14 फीसदी पर पहुंच गई है.
24 घंटे में 156 मरीजों की कोरोना से जान गई है और 4,251 मरीज रिकवर हुए हैं. इस समय शहर में 21,739 मरीजों का इलाज चल रहा है. दिल्ली में अब तक 13,74,682 लोग ठीक हुए हैं और 23,565 मरीजों की मौत हुई है.
पिछले कुछ दिनों में आए नए मामले
सोमवार को दिल्ली में 1550 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 207 मरीजों की मौत हो गई थी.
रविवार को 1649 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 189 कोरोना मरीजों की जान चली गई थी.
शनिवार को 2260 नए मामले आए थे और 182 मरीजों की मौत हुई थी.
शुक्रवार को 3009 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी और 252 मरीजों की मौत हुई थी.
गुरुवार को 3846 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 235 मरीजों की मौत हो गई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























