Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार केस दर्ज, 549 की मौत
Coronavirus Cases Today: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार 313 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल 549 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 57 हजार 740 हो गई है.

Coronavirus Cases Today: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Covid 19) का प्रकोप अभी भी बरकार है. देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार 313 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल 549 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 57 हजार 740 हो गई है. जानिए देश में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.
उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 13 हजार 543 लोग ठीक हुए हैं. देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 61 हजार 555 है. देश में अबतक कोरोना के 3 करोड़ 42 लाख 60 हजार 470 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अबतक 3 करोड़ 36 लाख 41 हजार 175 लोग ठीक हो चुके हैं.
वैक्सीन का आंकड़ा 104 करोड़ के पार
यह भी पढ़ें-
Covid-19 Vaccine: अमेरिका में अब 5-11 साल के बच्चों को भी लगेगा कोरोना टीका, FDA ने Pfizer की वैक्सीन को दी मंजूरी
Petrol-Diesel Price Today: देश में लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए ताजा कीमतें क्या हैं
Source: IOCL





















