कोरोना के मामलों के साथ-साथ मृतकों की संख्या में भी हो रहा इजाफा, अब तक हुईं हैं 1 लाख 65 हज़ार से ज्यादा मौतें
भारत मे कोरोना संक्रमण के केस फरवरी के महीने से बढ़ने शुरू हुए हैं. तब से संक्रमण से मारने वालों की संख्या बढ़ी है. अब तक 1 लाख 65 हज़ार 547 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. हर दिन नए मामलों में तेज़ी आ रही है. वहीं इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. भारत में अब तक 1 करोड़ 26 लाख 86 हज़ार 49 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 1 लाख 65 हज़ार 547 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. देश में अभी 7 लाख 88 हज़ार 223 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
भारत मे कोरोना संक्रमण के केस फरवरी के महीने से बढ़ने शुरू हुए हैं. तब से संक्रमण से मारने वालों की संख्या बढ़ी है. आपको आंकड़ो के जरिए समझाते हैं कि संख्या के साथ-साथ मरने वालों की संख्या कैसे बढ़ी है.
- 21 फरवरी को 14,264 नए मामले रिपोर्ट हुए और 90 लोगों की मौत हुई.
- 2 मार्च को 12,286 केस रिपोर्ट हुए और 91 लोगों की जान गई.
- 8 मार्च को 18,599 नए केस आए और 97 लोगों की संक्रमण से मौत हुई.
- 16 मार्च को 24,492 नए मामले सामने आए और 131 लोगों की मौत हुई.
- 28 मार्च को 62,714 नए केस संक्रमण के रिपोर्ट हुए और 312 लोगों की मौत हुई.
- 4 अप्रैल को 93,249 नए मामले सामने आए और 513 लोगों की मौत हुई
- 5 अप्रैल को 1 लाख 3 हज़ार 558 केस सामने आए और 478 लोगों की जान गई.
इन आंकड़ो से साफ है कि कोरोना की दूसरी लहर में न सिर्फ संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं बल्कि मारने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण से 1 करोड़ 17 लाक 32 हज़ार 279 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. भारत मे संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 92.48 फीसदी है और मृत्यु दर 1.30 फीसदी है.
महाराष्ट्र सरकार और अनिल देशमुख SC पहुंचे, बॉम्बे HC के आदेश को चुनौती दी
Source: IOCL























