कोरोना वायरसः जम्मू-कश्मीर में सामने आए कोरोना के 1,330 नए मामले, 60 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
जम्मू-कश्मीर में लगातार तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण 60 हजार के आंकड़े को पार कर चुका है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,330 नए मामले सामन आए हैं.

श्रीनगरः कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशभर में संक्रमित होने वाली की संख्या 52 लाख के पार पहुंच गई है. इसी के साथ ही कोरोना ने जम्मू-कश्मीर में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना का संक्रमण लगातार तेज गती से फैल रहा है. बीते 24 घंटे में यहां एक हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
दरअसल जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 1,330 नए मरीज मिले हैं. जबकि इस दौरान कोरोना वायरस से 15 लोगों की मौत हो गई है. केंद्रशासित प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 966 हो गई है. सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि नए मामलों में 672 मामले जम्मू संभाग से और 658 मामले कश्मीर संभाग से हैं.
बता दें की इसी के साथ ही जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 61,041 हो गई है, जिसमें अभी तक कोरोना वायरस से 39,305 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. केंद्रशासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 20,770,है, जिनमें से 11,823 मामले जम्मू संभाग से और 8,947 कश्मीर संभाग से हैं.
वहीं देशभर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर में अबतक 52 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं. अभीतक 52,14,677 कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. जिसमें से अभी तक 41,12,551 लोगों को इलाज सफल हुआ है. वहीं वर्तमान में 10,17,754 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं. अभीतक कोरोना संक्रमण से 84,372 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः अमशीपोरा एनकाउंटर: सेना ने अपने अधिकारियों और सैनिकों को दोषी माना, कार्रवाई के दिए आदेश
Schools Reopening: इन 4 राज्यों में आंशिक तौर पर खुलेंगे स्कूल, दिल्ली में 5 अक्टूबर तक रहेंगे बंद
Source: IOCL





















