पश्चिम बंगाल में कोरोना ने ली एक और उम्मीदवार की जान, पहले कोविड से हो चुकी है 3 प्रत्याशियों की मौत
पश्चिम बंगाल में अब तक चार उम्मीदवारों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हो चुकी है. सोमवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले की वैष्णव नगर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी समीर घोष ने कोरोना से हारकर दम तोड़ दिया.

कोरोना पूरे देश में कहर बरपाता जा रहा है. जाहिर है कि चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल भी इससे अछूता नहीं है. पश्चिम बंगाल में अब तक चार उम्मीदवारों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हो चुकी है. सोमवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले की वैष्णव नगर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी समीर घोष ने कोरोना से हारकर दम तोड़ दिया. मालदा जिले की इस सीट पर बंगाल चुनाव के अंतिम चरण में मतदान होना है.
समीर से पहले 3 और प्रत्याशियों की कोरोना से हुई थी मौत
समीर से पहले जांगीपुर से रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप नंदी, मुर्शीदाबाद जिले की एक सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रिजाउल हक और उत्तरी 24 परगना जिले की खरदहा सीट से तृणमूल कांग्रेस के काजल सिन्हा कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री व बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रीयो, हाल ही में बीजेपी का दामन थामने वाले फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती, माकपा के सुजन चक्रवर्ती और टीएमसी के मदन मित्रा सहित कई नेता और उम्मीदवार कोविड पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.
पश्चिम बंगाल में रफ्तार पकड़ चुका है कोरोना संक्रमण
बंगाल में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ता जा रहा है. राज्य में एक्टिव प्रकरणों की संख्या 95,000 से ज्यादा हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 16,000 से ज्यादा प्रकरण सामने आए हैं और 68 लोगों की जाने गई हैं. हालांकि कोरोना के मद्देनजर बड़ी चुनावी रैलियों पर रोक लगा दी गई है. विजय जुलूस भी प्रतिबंधित रहेंगे. अभी भी चुनाव का एक चरण बाकी है. 29 अप्रैल को इसके लिए मतदान होना है. चुनाव नतीजे दो मई को घोषित किए जाने हैं.
ये भी पढ़ें-
मद्रास हाईकोर्ट की फटकार के बाद बोले जेपी नड्डा, चुनाव कराना निर्वाचन आयोग की संवैधानिक बाध्यता
West Bengal में चुनाव ऐलान से अब तक कोरोना के आंकड़ों में 72 गुना बढ़ौतरी ! | इंडिया चाहता है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























