Amit Shah और जेपी नड्डा से मिले कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
Kuldeep Bishnoi Meet With BJP Leaders: कांग्रेस से निष्कासित विधायक कुलदीप बिश्नोई ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की है.

Kuldeep Bishnoi: हरियाणा (Haryana) में कांग्रेस (Congress) से निष्कासित किए गए विधायक कुलदीप बिश्नोई (MLA Kuldeep Bishnoi) के जल्द ही बीजेपी (BJP) में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने आज दिल्ली (Delhi) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President J.P. Nadda) से मुलाकात की है.
दरअसल हाल ही में हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में कथित तौर पर क्रॉस वोटिंग को लेकर कांग्रेस ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई को निष्कासित कर दिया था. जिसके बाद से ही इस बात की उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
बीजेपी में शामिल होने के लग रहे कयास
ऐसे में कुलदीप बिश्नोई का राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय चीफ जे.पी. नड्डा से मुलाकात करना इस बात को पुख्ता कर रहा है. फिलहाल मुलाकात के दौरान की तस्वीरों को खुद कुलदीप बिश्नोई ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
शायराना अंदाज में अमित शाह की तारीफ
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुए मुलाकात को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने लिखा 'अमित शाद जी से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी. एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को महसूस किया. भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है.' इसके साथ ही उन्होंने शायराना अंदाज में अमित शाह की तारीफ करते हुए लिखा “अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना, बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना...”
श्री @amitshah जी से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी। एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को महसूस किया। भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है।
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 10, 2022
“अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना,
बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना...” pic.twitter.com/Z5jS6e7xp5
जे.पी. नड्डा के उत्तम स्वास्थ्य की कामना
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (BJP National President J.P. Nadda) से मुलाकात की तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने लिखा कि 'मैं जे.पी. नड्डा जी से मिलकर अति गर्वित हुआ. उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से मीलों अलग दिखाता है. उनकी सक्षम अध्यक्षता में बीजेपी ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.'
मैं श्री @jpnadda जी से मिलकर अति गर्वित हुआ। उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से मिलों अलग दिखाता है। उनकी सक्षम अध्यक्षता में, @bjp4india ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है।मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं। pic.twitter.com/J4iy9vnWwn
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 10, 2022
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























