न खाने का ब्रेक, न शौचालय की सुविधा और 14 घंटे की शिफ्ट! रेलवे के लोको पायलटों की समस्या पर बोले राहुल गांधी
Rahul Gandhi on Loco Pilots : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ड्यूटी करने के दौरान रेलवे के लोको पायलटों को होनी वाली परेशानियों का अपने एक्स पोस्ट में जिक्र किया. उन्होंने इस लेकर चिंता भी जाहिर की है.

Rahul Gandhi on Railways Loco Pilots : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में कांग्रेस नेता ने रेलवे के लोको पायलटों को ड्यूटी के दौरान होने वाली समस्याओं का जिक्र करते हुए उनके लिए चिंता जाहिर की है. राहुल गांधी ने इस दौरान लोको पायलटों के साथ पिछले साल हुई अपनी मुलाकात का जिक्र किया. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पिछले साल जब मैं रेलवे के लोको पायलटों से मिला, तो उनकी स्थिति जानकर गहरी चिंता हुई थी. वे 14-14 घंटों की शिफ्ट करते हैं, रात में भी लगातार ड्यूटी करते हैं, उन्हें न पर्याप्त आराम मिलता है, न खाने का ब्रेक और न शौचालय की सुविधा.”
उन्होंने कहा कि हादसों के बाद रेलवे 'मानवीय चूक' कहकर पल्ला झाड़ लेता है, लेकिन यह नहीं बताता कि कर्मचारियों से कैसे अमानवीय तरीके से काम लिया जाता है. राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए लोको पायलटें की मांगे बताई. उन्होंने कहा, “उनकी बुनियादी मांगें थीं — काम के घंटे तय हों और बेहतर माहौल मिले, लेकिन सरकार ने सिर्फ दिखावे के लिए कमेटी बना दी, लेकिन समाधान की कोई मंशा नहीं थी.”
लोको पायलटों के साथ अन्याय और करोड़ों यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “अब खाना और टॉयलेट ब्रेक जैसी मांगें भी यह कहकर ठुकरा दी गई हैं कि "यह व्यावहारिक नहीं है." ये न सिर्फ लोको पायलटों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है, बल्कि उन करोड़ों यात्रियों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ है जो ट्रेनों से सफर करते हैं.”
राहुल गांधी ने कहा- ‘हम लोको पायलटों के साथ हैं’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोको पायलटों के लिए आवाज उठाने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह न्याय की लड़ाई है और हम इस लड़ाई में लोको पायलटों के साथ हैं. जब तक यह सरकार बहरी बनी रहेगी, हम आवाज उठाते रहेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























