'भारत रत्न, प्रभु राम, EVM...मोदी जी आपके तरकश में इतने मुद्दे, फिर बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की दिखाएं हिम्मत', PM से दिग्विजिय सिंह की मांग
Congress: पाकिस्तान में हाल ही में हुए चुनाव बैलेट पेपर के जरिए करवाए गए. हालांकि, अभी तक पड़ोसी मुल्क में चुनावी नतीजे नहीं आए हैं.

Digvijaya Singh: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से करवाए जाने चाहिए. उन्होंने इसके लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का हवाला दिया है, जहां हाल ही में संपन्न हुए चुनाव बैलेट पेपर से करवाए गए थे. दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें देश में होने वाले लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से करवाने का साहस दिखाना चाहिए.
दरअसल, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने लगातार आरोप लगाया है कि ईवीएम के जरिए होने वाले चुनाव में धांधली की जाती है. कई राज्यों में संपन्न हुए चुनावों में भी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ किए जाने का दावा किया गया है. कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता इसका आरोप लगाते रहे हैं. हालांकि, चुनाव आयोग पहले ही साफ कर चुका है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. वह कांग्रेस के आरोपों का जवाब पिछले साल ही दे चुका है.
क्या भारत रत्न एक और हथियार? दिग्विजय का सवाल
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मोदी जी आपने एक पखवाड़े में 5 भारत रत्न पुरस्कार का ऐलान किया. क्या यह आपके राजनीतिक खेल का एक और हथियार है? इस बात में कोई संदेह नहीं है कि सभी का राष्ट्रीय राजनीति और भारत की प्रगति में बहुत बड़ा योगदान था, तो फिर बहन जी (मायावती) को खुश करने के लिए मान्यवर कांशीराम जी को और उद्धव ठाकरे को खुश करने के लिए बाला साहेब ठाकरे जी को क्यों नहीं भारत रत्न दिया जा रहा?'
Modi ji @PMOIndia you have given 5 Bharat Ratna Awards in one fortnight. Is it another Weapon in your Political Game? At the outset no doubt all had huge contribution to National Politics and India’s progress. Then why not to Manyavar Kashiram ji to please Behan ji and to Bala…
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 11, 2024
बैलेट पेपर से चुनाव कराने का दिखाएं साहस: दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता ने भारत रत्न को लेकर आगे कहा, 'कांशीराम और बाला साहेब को भारत रत्न देना आपके 2024 के चुनाव के एजेंडे में फिट बैठेगा. आप इतने ज्यादा बैचेने क्यों हैं? आपके राजनीतिक तरकश में पहले से ही प्रभु राम और ईवीएम हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'आपके पीछे इतने मजबूत मुद्दे हैं, फिर आपको 2024 का संसदीय चुनाव बैलेट पेपर से करवाने का साहस दिखाना चाहिए.'
दिग्विजय सिंह पॉपुलर रेटिंग पर भी उठाए सवाल
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'विदेशों में मौजूद संदिग्ध संगठनों के सर्वे के मुताबिक आपकी दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर रेटिंग है. पुतिन, बाइडेन और शी जिनपिंग से भी ऊपर, फिर आपको किस बात का डर है? आपको आगे आकर 2024 के चुनाव को बैलेट पेपर से करवाने का ऐलान करना चाहिए. अब तो पाकिस्तान ने भी ऐसा कर दिया है.'
यह भी पढ़ें: EVM पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस को क्यों कहा - अब जवाब देने की जरूरत नहीं, जानें वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























