एक्सप्लोरर
दिल्ली से बिहार आने-जाने वाले यात्रियों के लिए 30 नवम्बर तक चलेंगी छठ स्पेशल ट्रेनें, अगले तीन दिनों के लिए है ख़ास इंतज़ाम
ये वो ट्रेनें हैं जो मुख्यतः बिहार जाने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए प्लान की गई है पर इनमें से कई ट्रेनें आगे आसाम और पश्चिम बंगाल तक जाती हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: रेलवे 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच कुल 300 स्पेशल ट्रेनें चला रही हैं. दिवाली और छठ पर्व के 10 दिनों में कुल 120 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं जिनके कुल 1200 फेरे तय किए गए हैं. ये वो ट्रेनें हैं जो मुख्यतः बिहार जाने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए प्लान की गई है पर इनमें से कई ट्रेनें आगे आसाम और पश्चिम बंगाल तक जाती हैं. उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि इस वक़्त इन छठ पर्व स्पेशल ट्रेनें 110% तक फुल चल रही हैं. रेलवे सभी यात्रियों को कन्फ़र्म टिकट देने के प्रयास में जुटी हुई है.
20 नवम्बर को चलने वाली ट्रेनें
आनंदविहार से कामाख्या 02550 - सुबह 6:45
आनंदविहार से जोगबनी 04012- सुबह 7:30
आनंदविहार से सहरसा 04436- सुबह 10:50
आनंदविहार से दानापुर 03258- दोपहर 1:30
आनंदविहार से कटिहार 04424- दोपहर 3:20
आनंदविहार से रकसौल 04426- शाम 4:25
आनंदविहार से भागलपुर 04090- शाम 4:55
आनंदविहार से भागलपुर 04404- शाम 6:35
आनंदविहार से गोरखपुर 02596- रात 8 बजे
नई दिल्ली से गया 02398- दोपहर 12:10 बजे
नई दिल्ली से पटना 04410- दोपहर 2:55 बजे
नई दिल्ली से बरौनी 04406- शाम 7:25 बजे
नई दिल्ली से मडुवाडीह 02582- रात 10:35
नई दिल्ली से कटिहार 04084 - रात 11 बजे
21 नवम्बर को चलने वाली ट्रेनें
आनंदविहार से कामाख्या 02550 - सुबह 6:45
आनंदविहार से जोगबनी 04428 - सुबह 9:00
आनंदविहार से जयनगर 04434- सुबह 11 बजे
आनंदविहार से दानापुर 03258- दोपहर 1:30
आनंदविहार से कटिहार 04424- दोपहर 3:20 बजे
नई दिल्ली से जयनगर 04492 - सुबह 9:20 बजे
नई दिल्ली से गया 02398- दोपहर 12:10 बजे
नई दिल्ली से मडुवाडीह 02582- रात 10:35
नई दिल्ली से मुज़फ़्फ़रपुर 04030 - दोपहर 1:45 बजे
22 नवम्बर को चलने वाली ट्रेनें
आनंदविहार से कामाख्या 02550 - सुबह 6:45 बजे
आनंदविहार से सहरसा 04432- सुबह 11:10 बजे
आनंदविहार से दानापुर 03258- दोपहर 1:30
आनंदविहार से कटिहार 04424- दोपहर 3:20
आनंदविहार से रकसौल 04426- शाम 4:25
आनंदविहार से लखनऊ 04422- सुबह 11:10 बजे
नई दिल्ली से गया 02398- दोपहर 12:10 बजे
नई दिल्ली से पटना 04410- दोपहर 2:55 बजे
नई दिल्ली से पटना 04004- शाम 6 बजे
नई दिल्ली से मडुवाडीह 02582- रात 10:35
नई दिल्ली से छपरा 05116- दोपहर 2 बजे
नई दिल्ली से सहरसा 04412- रात 11 बजे
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स
Source: IOCL





















