GBSE Class 10 Results 2021: छत्तीसगढ़ बोर्ड कल जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, यहां जानें कैसे करना है चेक
कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के बाद से कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ बोर्ड ने राज्य में 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया था.

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ एजुकेशन की कक्षा 10वीं का रिजल्ट 19 मई (मंगलवार) को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएगा. कक्षा 10 का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर देखा जा सकेगा. राज्य शिक्षा विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
ऐसे करें चेक रिजल्ट
- उम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा.
- इसके बाद cgbse कक्षा 10 रिजल्ट लिंक 2021 पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद रिजल्ट लिंक में छत्तीसगढ़ बोर्ड रोल नंबर एंटर करें.
- इसके बाद आगे के संदर्भ के लिए रिजल्ट डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें.
बता दें कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के बाद से कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ बोर्ड ने राज्य में 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसके साथ ही नई मूल्यांकन नीति को भी पेश किया था और उसके ही आधार पर ही अब रिजल्ट जारी किया जा रहा है.
छात्र-छात्राएं रिजल्ट से जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करें.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL





















