एक्सप्लोरर
पोल्ट्री फार्म के मौजूदा कानून में बदलाव के लिए विधि आयोग ने मांगी लोगों की राय

नई दिल्ली: केंद्र सरकार को अब गाय ही नहीं बल्कि मुर्गियों की चिंता भी सता रही है. विधि आयोग की तरफ से जारी एक बयान में लोगों से मुर्गियों के हालत सुधारने के लिए लोगों की राय मांगी है. आयोग की तरफ से मुर्गी पालन को बेहतर करने और पोल्ट्री फार्म के मौजूदा कानून में बदलाव करने के लिए 30 दिन के अंदर लोगों से अपनी राय देने को कहा है. आपको बता दें कि केंद्रीय महिला विकास मंत्री मेनका गांधी ने कुछ समय पहले चिट्टी लिखकर मुर्गियों की हालत पर चिंता जाहिर की थी.
केंद्रीय मंत्री की अपील पर एक्शन लेते हुए कानून मंत्रालय ने 2 मार्च को विधि आयोग से कहा कि मुर्गियों के जुड़े हुए वर्तमान कानून की समीक्षा की जाए. कानून में बदलाव की पहल में करते हुए विधि मंत्रालय ने अब लोगों की राय इस मामले में मांगी है.
केंद्रीय मंत्री की अपील पर एक्शन लेते हुए कानून मंत्रालय ने 2 मार्च को विधि आयोग से कहा कि मुर्गियों के जुड़े हुए वर्तमान कानून की समीक्षा की जाए. कानून में बदलाव की पहल में करते हुए विधि मंत्रालय ने अब लोगों की राय इस मामले में मांगी है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र
Source: IOCL























