चंडीगढ़ में 54,400 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों एएसआई को CBI ने किया गिरफ्तार
सीबीआई ने बताया कि 10 मार्च 2025 को एक शिकायत मिलने के बाद इस मामले में कार्रवाई की गई. शिकायतकर्ता का किसी अन्य व्यक्ति के साथ विवाद चल रहा था, जिसे लेकर चंडीगढ़ कोर्ट में मामला पहुंचा था.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने चंडीगढ़ पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (ASI) और एक व्यक्ति को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपी ASI ने एक व्यक्ति से 1.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से पहली किश्त के रूप में 54,400 रुपये लेते समय CBI ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.
क्या है पूरा मामला?
सीबीआई ने बताया कि 10 मार्च 2025 को एक शिकायत मिलने के बाद इस मामले में कार्रवाई की गई. शिकायतकर्ता का किसी अन्य व्यक्ति के साथ विवाद चल रहा था, जिसे लेकर चंडीगढ़ कोर्ट में मामला पहुंचा था. आरोपी ASI ने शिकायतकर्ता से संपर्क किया और बताया कि कोर्ट ने उनसे इस विवाद पर रिपोर्ट मांगी है. इसके बाद ASI ने शिकायतकर्ता को मामले में मदद करने के बदले 1.5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की.
सीबीआई ने ASI शेर सिंह और रिंकू को किया गिरफ्तार
सीबीआई ने रिश्वतखोरी के एक मामले में चंडीगढ़ पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक (ASI) शेर सिंह और एक निजी व्यक्ति रिंकू को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई चंडीगढ़ के ISBT सेक्टर-43 पुलिस चौकी के ASI शेर सिंह के खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर की गई. केंद्रीय जांच एजेंसी ने जाल बिछाकर शेर सिंह और उसके साथी रिंकू को पहली किश्त के रूप में 54,400 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
सीबीआई ने की छापेमारी, सबूत जुटाए
सीबीआई ने गिरफ्तार आरोपी के घर पर भी छापेमारी की और महत्वपूर्ण दस्तावेज व सबूत जब्त किए. जांच एजेंसी का कहना है कि पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है और आगे भी और खुलासे हो सकते हैं.
पुलिस की छवि को झटका
इस गिरफ्तारी ने चंडीगढ़ पुलिस की छवि पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. सरकारी अफसरों द्वारा रिश्वत मांगना कोई नई बात नहीं है लेकिन CBI की इस कार्रवाई से साफ है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती बढ़ रही है.
अब देखना यह होगा कि CBI की जांच में और कौन-कौन से नाम सामने आते हैं और क्या आरोपी ASI को सजा मिलती है या नहीं.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























