एक्सप्लोरर
CBI निदेशक को लेकर चयन समिति की बैठक में आज नहीं हुआ कोई फैसला, खड़गे को सौंपी गई CVC रिपोर्ट
केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की जिस रिपोर्ट के आधार पर आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजा गया था, उस रिपोर्ट को खड़गे को सौंप दिया गया है.

नई दिल्ली: सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को लेकर आज हुई चयन समिति की बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ. सूत्रों के मुताबिक इस मामले पर कल फिर चयन समिति की बैठक होगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समिति के सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज उन्हें दस्तावेज पढ़ने का वक्त नहीं मिला. हालांकि केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की जिस रिपोर्ट के आधार पर आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजा गया था, उस रिपोर्ट को खड़गे को सौंप दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को लेकर चयन समिति की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे कई बातों को रखा-
- सीवीसी की जिस रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने सीबीआई निदेशक को छुट्टी पर भेजा था, उसे दिखाया जाए.
- छुट्टी पर भेजे जाने के कारण आलोक वर्मा के कार्यकाल में जो 77 दिनों कमी आई, उसकी भरपाई कि जाए.
- आधी रात को हुई कार्रवाई की उच्च अधिकार प्राप्त समिति जांच करे और उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जाए.
- इसके बावजूद अगर वर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया गया तो हम अपनी आपत्ति और विरोध दर्ज कराएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL























