CBI को मिली बड़ी कामयाबी, भगोड़े मुनव्वर खान को कुवैत से वापस लाया गया भारत
Munavvar Khan: CBI भारत में सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ भारतपोल के माध्यम से कॉर्डिनेशन करती है. पिछले कुछ सालों में 130 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया गया है.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को एक बार फिर भगोड़े को विदेश से वापस लाने में बड़ी सफलता मिली है. सीबीआई ने इंटरपोल (INTERPOL) की मदद से लंबे समय से फरार चल रहे मुनव्वर खान को कुवैत से भारत लाने में बड़ी सफलता हासिल की है. बता दें कि मुनव्वर खान पर बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) से धोखाधड़ी करने और जालसाजी समेत कई गंभीर आरोप हैं.
CBI की इंटरनेशनल पुलिस कोऑपरेशन यूनिट (IPCU) को भारतीय विदेश मंत्रालय और कुवैत पुलिस के सहयोग से मुनव्वर खान को गुरुवार (11 सितंबर 2025) को हैदराबाद एयरपोर्ट लाने में बड़ी सफलता मिली. हैदराबाद हवाई अड्डे पर ही CBI और STB चेन्नई की टीम ने मुनव्वर खान की कस्टडी ले ली.
मुनव्वर के खिलाफ CBI और STB चेन्नई ने दर्ज किया था केस
केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक मुनव्वर खान के खिलाफ 2011 में CBI, STB चेन्नई ने केस दर्ज किया था. उस पर आरोप है कि उसने साजिश रचकर बैंक ऑफ बड़ौदा को करोड़ों का चूना लगाया और फिर कुवैत भाग गया. इसके बाद उसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था. CBI ने 2022 में इंटरपोल के जरिए रेड नोटिस जारी करवाया था. इसी नोटिस की मदद से उसे कुवैत में ट्रैक किया गया और गिरफ्तार किया गया.
130 से अधिक वांछित अपराधियों को लाया गया भारत
इंटरपोल की ओर से जारी रेड नोटिस विश्व भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को वांछित अपराधियों का पता लगाने के लिए जारी किया जाता है. भारत में इंटरपोल के लिए नेशनल सेंट्रल ब्यूरो के रूप में सीबीआई कार्यरत है. CBI भारत में सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ भारतपोल के माध्यम से कॉर्डिनेशन करती है. पिछले कुछ सालों में इंटरपोल चैनलों के माध्यम से कॉर्डिनेशन करके 130 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया गया है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























