By-election Results 2023 Highlights: सोहियोंग, छानबे, स्वार, झारसुगुड़ा और जालंधर उपचुनाव में किसकी कहां से हुई जीत? जानें
By-election Results 2023 Live: 4 राज्यों में 1 लोकसभा, 4 विधानसभा उपचुनावों के नतीजों में UP में BJP गठबंधन, ओडिशा में BJD, मेघालय में UDP और पंजाब में AAP ने बाजी मारी.

Background
By-election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजों के साथ-साथ आज पांच सीटों के उपचुनाव के नतीजे भी आ रहे हैं. इसमें यूपी की स्वार और छानबे विधानसभा सीट है. इसके अलावा ओडिशा की झारसुगुड़ा और मेघालय की सोहियोंग सीट का भी परिणाम आना है. साथ ही जालंधर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव का रिजल्ट भी आ रहा है.
बता दें कि स्वार सीट से समाजवादी पार्टी (SP) ने अनुराधा चौहान और अपना दल (सोनेलाल) ने शफीक अहमद अंसारी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं छानबे पर अपना दल (सोनेलाल) ने दिवंगत विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को मैदान में उतारा है, तो सपा ने कीर्ति कोल को मैदान में उतारा है.
स्वार सीट पर सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते खाली हुई है. जबकि छानबे सीट बीजेपी के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से रिक्त हुई है.
झारसुगुड़ा सीट पर इनके बीच है मुकाबला?
झारसुगुड़ा पर हो रहे उपचुनाव नौ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मुख्य मुकाबला तीन उम्मीदवारों के बीच है, जिसमें मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) की दीपाली दास, कांग्रेस के तरुण पांडे और बीजेपी के तंकाधर त्रिपाठी शामिल हैं.
सोहियोंग सीट पर भी हो रहा है उपचुनाव
मेघालय के ईस्ट खासी पर्वतीय जिले की सोहियोंग विधानसभा सीट पर उपचुनाव यूडीपी के प्रत्याशी एचडीआर लिंगदोह के निधन के कारण हो रहा है. इस सीट पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) से सिंशार लिंगदोह सहित छह लोग चुनावी मैदान में है.
जालंधर सीट पर कौन चुनावी मैदान में है?
जालंधर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को भगवंत मान की सरकार के कार्य प्रदर्शन की परीक्षा के रूप में भी देखा जा रहा है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के सुशील रिंकू, कांग्रेस की करमजीत कौर चौधरी, बीजेपी के इंदर इकबाल सिंह अटवाल और शिरोमणि अकाली दल के सुखविंदर कुमार सुखी के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है.
कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी की जनवरी में पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत होने के कारण जालंधर सीट पर उपचुनाव कराया गया है.
सोहियोंग सीट में बीजेपी को 40 वोट पर सिमटी, यूडीपी के सिंशर कुपर रॉय को मिली जीत
By-election Results 2023 Live: मेघालय में सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार सिंशर कुपर रॉय के सिर जीत का सेहरा बंधा. उन्होंने नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के समलिन को 3 हजार 422 वोटों से मात दी. UDP के एचडीआर लिंगदोह की मौत के बाद सोहियोंग सीट पर 10 मई को उपचुनाव हुए थे. इस सीट पर 91.39% वोटिंग हुई.
छानबे सीट पर BJP और अपना दल (S) की रिंकी कोल के सिर जीत का सेहरा
By-election Results 2023 Live: मिर्जापुर की छानबे सीट से बीजेपी और अपना दल (S) की प्रत्याशी रिंकी कोल ने समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को 9 हजार 589 वोटों से हरा दिया. ये सीट अपना दल (एस) के विधायक राहुल कोल की मौत के बाद खाली हुई थी. उसके बाद राहुल की पत्नी रिंकी कोल को अपना दल (S) ने टिकट दिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















