Breaking News Live: झारखंड के रांची में हुई हिंसा में गोली लगने से 5 लोग घायल, 2 की मौत, इंटरनेट बंद
Breaking News Live 11th June 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें. राजनीति, मनोरंजन, क्राइम की बड़ी खबरें सबसे पहले हम आप तक पहुंचाएंगे.

Background
Breaking News Live 11th June 2022: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में निलंबित बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) और निष्कासित नेता नवीन जिंदल (Naveen Jindal) को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को देशभर के कई राज्यों में प्रदर्शन (Protest) हुए. भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जुमे की नामज के बाद हालात बेकाबू होते दिखाई दिए. इसमें प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर शामिल रहे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न शहरों में पथराव की घटनाओं के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल यूपी में आज विरोध प्रदर्शन को लेकर कुल 136 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
अमित शाह का दीव दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दीव में होने वाली पश्चिम क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक के सदस्य गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और केंद्र शासित प्रदेश दादरा व नगर हवेली और दमन व दीव हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से दो साल के बाद हो रही बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे और इसमें गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के मुख्यमंत्रियों व दादरा व नगर हवेली और दमन व दीव के प्रशासक के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
कोरोना वायरस
दुनियाभर के साथ ही सबसे ज्यादा अमेरिका (America) में ताबाही मचाने वाला कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण अब कम होता नजर आ रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंध (Covid Restrictions) ज्यादातर देशों ने हटा लिए हैं. ऐसे में अब अमेरिका भी इस ओर अपने कदम बढ़ाते देखा जा रहा है.
संयुक्त राज्य अमेरिका ने शुक्रवार को घोषणा की है कि हवाई यात्रा के जरिए आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से अब कोरोना जांच की RTPCR रिपोर्ट की मांग नहीं की जाएगी. जो अमेरिका की ओर से कोरोना महामारी के प्रतिबंधों को धीरे-धीरे खत्म करने का एक बड़ा कदम बताया जा रहा है.
कश्मीरी यूट्यूबर फैसल वानी गिरफ्तार, नुपूर शर्मा के खिलाफ धमकी भरा वीडियो किया था शेयर
कश्मीरी यूट्यूबर फैसल वानी गिरफ्तार कर लिया गया है. फैसल ने नुपूर के खिलाफ धमकी भरा वीडियो शेयर किया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आईपीसी की धारा 505 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है.
प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड हिरासत में
प्रयागराज हिंसा के दूसरे दिन पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद अहमद को हिरासत में ले लिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























