Breaking News Live: कंझावला कांड में गृह मंत्रालय की सख्ती के बाद बड़ी कार्रवाई, 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड
वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव का गुरुवार को निधन हो गया. शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं जोशीमठ में शुक्रवार को हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए. बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें

Background
वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव का गुरुवार शाम दिल्ली में निधन हो गया. वे 75 वर्ष के थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी बेटी सुभाषिनी यादव ने उनके निधन की सूचना दी.
शरद यादव का अंतिम संस्कार 14 जनवरी (शनिवार) को मध्य प्रदेश स्थित उनके पैतृक गांव बंदाई में किया जाएगा. शुक्रवार को उनका शव दिल्ली स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
दिग्गज समाजवादी नेता के निधन पर पीएम मोदी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, नीतीश कुमार और लालू यादव समेत कई नेताओं ने शोक जताया है. लालू यादव ने शरद यादव को याद करते हुए एक भावुक वीडियो जारी किया है.
उत्तराखंड के जोशीमठ में हालात नाजुक बने हुए हैं. शहर और आसपास के इलाकों में भूधंसाव के चलते सैकड़ों घरों में दरारें देखी गई हैं. अभी तक 100 से ऊपर परिवारों को घरों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
जोशीमठ में प्रभावित परिवारों के लिए डेढ़ लाख रुपये की अंतरिम राहत देने की घोषणा की गई है. सीएम धामी ने कहा है कि बाद में मुआवना करके बाजार की दर से मुआवजा दिया जाएगा.
12 जनवरी को दो होटलों को गिराने का काम शुरू किया गया था लेकिन बारिश के चलते काम बीच में ही रोकना पड़ा. वहीं इसके पहले स्थानीय लोगों के विरोध के चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोकनी पड़ी थी.
दिल्ली के कंझावाला केस में आरोपियों पर धारा 302 जोड़ी जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ये मामला हादसे का नहीं है. आरोपियों का मालूम था कि उनकी गाड़ी में कोई फंसा है. दिल्ली पुलिस की मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट के मुताबिक यह हत्या की श्रेणी में आता है.
कंझावला केस: 11 पुलिसकर्मी निलंबित
कंझावला मौत मामले में रोहिणी ज़िले के कुल 11 पुलिसकर्मियों को, जो PCR और पिकेट पर तैनात थे, निलंबित कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है.
बड़गाम में ट्रेन पटरी से उतरी
जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में मज़होमा स्टेशन के पास एक ट्रेन पटरी से उतरी. यह ट्रेन बनिहाल से आते हुए पटरी से उतर गई. स्टेशन नजदीक होने के कारण ट्रेन की गति धीमी थी. इसमें कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























