एक्सप्लोरर
सत्ता में आए तो तृणमूल नेताओं की संपत्तियां जब्त कर कमीशन की रकम लौटाएंगे- बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को लेकर कहा है कि वह कमीशन लेने वाले टीएमसी नेताओं की संपत्तियां जब्त कर लोगों की रकम लौटायेगी.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर कमीशन की रकम मामले को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा. बीजेपी ने कहा कि वह कमीशन लेने के आरोपी टीएमसी नेताओं की संपत्तियां जब्त कर लोगों की रकम लौटायेगी. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के निकट दक्षिण कोलकाता के हाजरा रोड चौराहे में एक रैली के दौरान प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने टीएमसी के कुछ सदस्यों की संपत्ति में इजाफे को लेकर भी सवाल उठाए. बीजेपी के प्रदेश महासचिव सयांतन बसु ने कहा, “अगर हम सत्ता में आए तो कमीशन की रकम लेने में शामिल लोगों की संपत्ति जब्त करेंगे और जिन लोगों से यह रकम ली गई है उन्हें लौटाई जाएगी.” उन्होंने कहा कि बनर्जी ने अपनी पार्टी के नेताओं और पार्षदों से कहा था कि सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से ली गई कमीशन की रकम का 25 फीसद उन्हें लौटा दें. बसु ने कहा, “लेकिन तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख नेताओं द्वारा ली गई बाकी की 75 फीसद रकम का क्या? उसे कौन लौटाएंगा?” यह भी देखें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















