'राहुल गांधी की यात्रा असल में घुसपैठियों को बचाओ यात्रा', भाजपा का कांग्रेस पर तीखा हमला
बिहार एसआईआर विवाद को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी की यात्रा दरअसल 'घुसपैठियों को बचाओ यात्रा' बन गई है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में चल रही SIR प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी में 'फ्रस्ट्रेशन; है. पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की यात्रा दरअसल 'घुसपैठियों को बचाओ यात्रा' बन गई है.
पात्रा ने कहा कि झारखंड के वरिष्ठ मंत्री इरफान अंसारी और बंगाल के एक टीएमसी नेता की बयानबाजी बेहद आपत्तिजनक है, जिस पर अदालत को संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहारियों की तुलना बीड़ी से करके उन्हें 'पापी' कहा गया, जो पूरे बिहार का अपमान है. इसके साथ ही उन्होंने श्रीनगर के हजरतबल में अशोक चिन्ह तोड़े जाने की घटना को 'सम्राट अशोक और बिहार का अपमान' करार दिया.
'कांग्रेस नेता ने बिहार के लोगों का किया अपमान'
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता ने राहुल गांधी को ऊंचा दिखाने के लिए बिहार के लोगों का अपमान किया है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, 'क्या बिहार के लोग बीमार हैं? राहुल गांधी को इंफेक्शन हो जाएगा? पात्रा ने कहा कि बिहारी मेहनतकश हैं, वे पसीने से तरबतर होते हैं, क्योंकि ईमानदारी से कमाई करते हैं. 'बिहारी के कपड़े फटे हो सकते हैं, पसीना आता है, लेकिन उसका दिल सोने का होता है.'
कांग्रेस ने किया भाजपा पर पलटवार
वहीं विपक्षी दलों ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा केवल भावनाओं को भड़काने की राजनीति कर रही है और असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है. विपक्ष का आरोप है कि भाजपा बिहार की बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याओं पर बात करने से बच रही है और केवल राहुल गांधी की यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें:- कोलकाता में जन्मदिन की पार्टी मनाने के बाद युवती के साथ दो 'दोस्तों' ने किया गैंगरेप, आरोपी अब तक फरार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















