'ऑपरेशन ब्लू स्टार इंदिरा गांधी ने ब्रिटेन...', पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के बीच निशिकांत दुबे का बड़ा आरोप
सीजफायर और सीडीएस जनरल अनिल चौहान के सिंगापुर में दिए बयान को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. इसी बीच ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर बीजेपी सांसद ने कांग्रेस पर चिट्ठी बम फोड़ दिया है.

Nishikant Dubey on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्षी दल और खासकर कांग्रेस मोदी सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है. इसी बीच मंगलवार (3 जून, 2025) को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर कांग्रेस पर चिट्ठी बम फोड़ दिया है. उन्होंने इंदिरा गांधी सरकार के वक्त किए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बीजेपी सांसद ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट कर 3 पन्नों का एक लेटर शेयर किया है. उन्होंने कहा कि यह ब्रिटिश प्रधानमंत्री का ब्रिटेन के संसद में दिया वक्तव्य है. 1984 का ऑपरेशन ब्लू स्टार जो इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने किया था, वह ब्रिटिश सरकार की मदद से किया था.
यह ब्रिटिश प्रधानमंत्री का ब्रिटेन के संसद में दिया वक्तव्य है ।1984 का ऑपरेशन ब्लू स्टार जो इंदिरा गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने किया था,वह ब्रिटिश सरकार की मदद से किया था ।दूसरे देश के सैनिक हमारे देश के नागरिकों तथा ख़ासकर गोल्डन टेंपल अमृतसर में मौजूद थे,इसके… pic.twitter.com/Xgk2WTHFcZ
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 3, 2025
'पहला विशेष सत्र ऑपरेशन ब्लू स्टार पर ही होना चाहिए'
उन्होंने लिखा कि दूसरे देश के सैनिक हमारे देश के नागरिकों और ख़ासकर गोल्डन टेंपल अमृतसर में मौजूद थे, इसके बावजूद भी विपक्ष ने संसद के विशेष सत्र के लिए कभी उछल कूद नहीं मचाई. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों को देश से कोई मतलब ही नहीं है? पहला विशेष सत्र ऑपरेशन ब्लू स्टार पर ही होना चाहिए?
सीडीएस अनिल चौहान के बयान को लेकर कांग्रेस हमलावर
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच सीजफायर होने के बाद से कांग्रेस लगातार सरकार पर सवाल उठा रही है और युद्धविराम को लेकर किए गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को लेकर जवाबदेही की मांग कर रही है. हाल ही में सीडीएस जनरल अनिल चौहान के सिंगापुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिए बयानों को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सरकार को सर्वदलीय बैठक के दौरान विपक्ष के साथ ट्रांसपेरेंसी रखनी चाहिए थी.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL






















