Bihar And Bypolls Election Results: बिहार विधानसभा की 243 और उपचुनाव की 8 सीटों में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली? पढ़िए पूरा रिजल्ट
Bihar Election Assembly Bypolls Winner List: बिहार विधानसभा चुनाव और कई राज्यों में उपचुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. बिहार के चुनाव में NDA बढ़त बनाए हुए है. वहीं उपचुनाव में बीजेपी को झटका लगा है.

Bihar Election Result Assembly Bypolls Winner List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज शुक्रवार, 14 नवंबर को सामने आ रहे हैं. इस बार के बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे बड़े दल के रूप में सामने आ रही है. बीजेपी 84 सीटों पर आगे चल रही है. इस बार बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ी है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यादव की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) 76 सीटों पर आगे है. तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को अब तक केवल 35 सीटों पर ही बढ़त हासिल हुई है. वहीं कांग्रेस को केवल 6 सीटें मिलती दिख रही हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) 22 सीटों पर आगे चल रही है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन) - CPI(ML)(L) 6 सीटों पर आगे है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) HAM 4 सीटों पर आगे है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 3 सीटों पर आगे चल रही है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा भी 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. विकासशील इंसान पार्टी (VSIP), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) 1-1 सीट पर आगे हैं.
उपचुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें?
बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही 7 राज्यों की 8 सीटों पर उपचुनाव का परिणाम भी आज सामने आ रहा है. जम्मू-कश्मीर की 2 सीट पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. झारखंड, मिजोरम, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान और तेलंगाना की 1-1 सीट पर उपचुनाव हुआ.
- जम्मू-कश्मीर की बडगाम सीट पर J&K पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की आगा सैयद मुंतज़िर मेंहदी जीत रहे हैं.
- जम्मू-कश्मीर की नगरोटा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार देवयानी राणा बहुत बड़े अंतर से जीत रही हैं.
- झारखंड की घाटशिला सीट पर भी उपचुनाव हुआ. इस सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन आगे चल रहे हैं.
- मिजोरम की डंपा सीट पर हुए उपचुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट के उम्मीदवार डॉ. आर. लाल थंबलीना 562 वोट से ये चुनाव जीत गए हैं.
- उड़ीसा की नौपाड़ा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जय ढोलकिया आगे चल रहे हैं.
- पंजाब के तरन तारन विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के नेता हरमीत सिंह संधु ये चुनाव जीतते नजर आ रहे हैं.
- राजस्थान की अंता विधानसभा सीट से कांग्रेस के नेता प्रमोद जैन 'भाया' आगे चल रहे हैं.
- तेलंगाना की जुबिली हिल्स सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार नवीन यादव ये चुनाव जीतते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
कौन हैं वो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट शाहिदा परवीन गांगुली, जो कर रहीं दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















