Attack On Uday Samant: पुणे में एकनाथ शिंदे के गुट के विधायक उदय सामंत पर हमला, कार से जा रहे थे घर
Shiv Sena Workers Attack: उदय सामंत कार से अपने घर जा रहे थे उसी समय उन पर ये हमला हुआ है. इस हमले में उदय सामंत की कार का पिछला शीशा टूट गया है. हमला करने के बाद वहां पर देशद्रोही के नारे भी लगाए गए हैं.

Shiv Sena MLA Uday Samant: पूर्व राज्य मंत्री और शिवसेना (Shivsena) के एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट के विधायक उदय सामंत (Uday Samant) के वाहन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है. ये हमला काटराज चौक (Katraj Chowk) पर उस स्थान से गुजरते समय हुआ, जहां आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने एक जनसभा आयोजित की थी.
बताया जा रहा है कि उदय सामंत कार से अपने घर जा रहे थे उसी समय उन पर ये हमला हुआ है. इस हमले में उदय सामंत की कार का पिछला शीशा टूट गया है. इतना ही नहीं हमला करने के बाद लोगों ने वहां पर देशद्रोही के नारे भी लगाए हैं.
#WATCH | Maharashtra: Shiv Sena supporters of Eknath Shinde faction and Uddhav Thackeray faction entered into a scuffle and war of words with each other, over putting up a portrait of CM Eknath Shinde at the party's branch in Dombivli. Visuals from earlier today. pic.twitter.com/hrlLONJLGO
— ANI (@ANI) August 2, 2022
इससे पहले एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के गुट के समर्थन आमने सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की थी. ये नारेबाजी डोंबिवली इलाके में पार्टी ऑफिस में घुसकर हुई थी. नौबत यहां तक आ गई कि ये लोग आपस में हाथापाई करने लगे थे.
मामला ये था कि शिवसेना (Shiv Sena) के पार्टी ऑफिस में मुख्यमंत्री (Chief Minister) एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की तस्वीर लगाई गई जिसके बाद दोनों गुटों के समर्थन एक दूसरे पर हमला करने लगे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार पर अब CM शिंदे का बयान- 'भले ही मंत्रिमंडल न हो...'
ये भी पढ़ें: Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में तेज बारिश से किसानों का नुकसान, अजित पवार ने सहायता मुहैया कराने की मांग की
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















