असम पुलिस ने 60 हजार याबा टैबलेट के साथ एक को किया गिरफ्तार, कीमत 15 करोड़ से ज्यादा
Assam News: पुलिस ने बताया कि जब्त की गई प्रतिबंधित दवाओं की बाजार में कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसे हिरासत में ले लिया है.

Assam Police Confiscated Drugs: देश में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. असम पुलिस (Assam Police) ने शनिवार (5 नवंबर) को कामरूप (मेट्रो) जिले के सोनपुर इलाके से मणिपुर (Manipur) के एक निवासी को कथित तौर पर 60000 से ज्यादा याबा टैबलेट (Yaba Tablet) के साथ गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन टैबलेट की कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसे हिरासत में ले लिया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है.
असम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार ( 5 नवंबर) सुबह ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर पार्थ सारथी महंत के नेतृत्व में तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने तलाशी अभियान के तहत सोनपुर के पास नजीराखत टोल गेट पर एक गाड़ी को रोका. पुलिस ने गाड़ी की पूरी तरह से जांच की तो उसमें अलग-अलग जगह छिपाए गए 60000 याबा टैबलेट बरामद हुए. पुलिस अधिकारी पार्थ सारथी महंत ने बताया कि उनकी टीम ने इन टैबलेट को जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि जब्त की गई प्रतिबंधित दवाओं की बाजार में कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अजमल खान (30) के रूप में की है. आरोपी युवक मणिपुर के थौबल जिले का निवासी है.
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने की तारीफ
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सफलतापूर्वक जब्ती के लिए राज्य की पुलिस की तारीफ की है. उन्होंने ट्विटर पर इसे 'प्रशंसनीय उपलब्धि' बताते हुए जानकारी साझा की. सरमा ने ट्विटर पर लिखा, “असम पुलिस के नशीले पदार्थों के खिलाफ निरंतर प्रयासों की बहुत सराहना की जाती है. इसे जारी रखें.”
#AssamAgainstDrugs
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 5, 2022
Commendable feat as @GuwahatiPol seizes 60,000 YABA tablets hidden inside a four-wheeler vehicle coming from a neighbouring state. Also apprehended an accused.@assampolice’s continued efforts against drugs are much appreciated. Keep it up 👏@DGPAssamPolice pic.twitter.com/vcstE0ZBrh
अक्टूबर में भी दो लोग हुए गिरफ्तार
हाल के दिनों में, अन्य राज्यों के कई निवासियों को असम में ड्रग्स, भांग और अन्य नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया है. 27 अक्टूबर को गुवाहाटी में मणिपुर से 2500 किलोग्राम से ज्यादा भांग ले जाने के आरोप में दो ड्राइवरों को गिरफ्तार किया गया था. इनकी पहचान हरियाणा निवासी अशोक कुमार और उत्तराखंड निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. पार्थ सारथी महंत के अनुसार, पकड़ी गई भांग की अनुमानित कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये थी.
इसे भी पढ़ेंः-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























