Bharat Jodo Yatra: 'देश की देखभाल करेगा नया राहुल गांधी...', भारत जोड़ो यात्रा की समाप्ति पर बोले एके एंटनी
Congress: कांग्रेस नेता एक एंटनी ने दावा किया कि भारत जोड़ो यात्रा से देश को नया राहुल गांधी मिल गया है और अब नया राहुल गांधी ही मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करेगा.

AK Antony On Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) समाप्त हो चुकी है. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी (AK Antony) ने भारत जोड़ो यात्रा को सफल बताते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जमकर तारीफ की. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) की ओर से कथित तौर पर फैलाई जा रही नफरत और गुस्से की राजनीति से देश को बचाने के लिए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी.
महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि पर यहां केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में एंटनी ने कहा, "मोदी प्रशासन नफरत और गुस्से की राजनीति को बढ़ावा देकर सत्ता बनाए रखने की कोशिश कर रहा है." उन्होंने कहा, "देश में विभाजनकारी ताकतों को कमजोर करने का समय आ गया है."
'नया राहुल गांधी देखने को मिल रहा'
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "राहुल गांधी ने राष्ट्र की एकता, विविधता और अखंडता की रक्षा के लिए यात्रा की और सभी को उनके धर्म, जाति, पंथ या रंग के बावजूद प्रेम और सद्भाव का संदेश फैलाने की कोशिश की." एंटनी ने दावा किया कि भारत जोड़ो यात्रा के समाप्त होने के साथ भारत को एक नया राहुल गांधी देखने को मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि नया राहुल गांधी देश की देखभाल करेगा और क्रोध, नफरत फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करेगा."
पार्टी को एकजुट रखने का सुझाव
पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा, "जब दूसरा चरण सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा, तो हमारा लक्ष्य पूरी तरह से पूरा हो जाएगा." इस दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता ने पार्टी को एकजुट रखने का सुझाव दिया. एंटनी ने उन लोगों को भी करीब रखने का सुझाव दिया जो विभिन्न चरणों में कांग्रेस से दूर हो गए. उन्होंने उम्मीद जताई कि जो लोग यात्रा से दूर रहे वे भविष्य में पार्टी के प्रयासों में शामिल होंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















