DGCA ने AIR INDIA को पहले ही भेजा था वॉर्निंग लेटर, पूर्व संयुक्त सचिव बोले- कहां चूक हुई?
Air India Plane Crash: पूर्व संयुक्त सचिव ने कहा कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से जो चूक हुई, उस पर जरूर सवाल उठते हैं.

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पूर्व संयुक्त सचिव डॉ. सनत कौल ने गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद भयानक है, जिसमें कई लोगों की जान गई, यह बेहद दुखद है. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर दोनों इंजन एक साथ कैसे फेल हो सकते हैं?
महज 10 साल पुराना था हादसे का शिकार हुआ बोइंग विमान
डॉ. कौल ने बताया कि बोइंग एक 100 साल पुरानी प्रतिष्ठित कंपनी है, लेकिन हाल के वर्षों में इसके विमान निर्माण को लेकर कई शिकायतें सामने आई हैं और अमेरिका में जांच भी चल रही है. हालांकि हादसा का शिकार हुआ बोइंग का विमान महज दस साल पुराना था.
एयर इंडिया को DGCA ने कई बार लिखा था पत्र
उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से जो चूक हुई, उस पर जरूर सवाल उठते हैं. डॉ. कौल ने यह भी खुलासा किया कि DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) कई बार एयर इंडिया को पत्र लिखकर चेतावनी दे चुका था, जिससे यह साफ होता है कि सुरक्षा संबंधी चिंताओं को नजरअंदाज किया गया हो सकता है. उन्होंने यह कहा कि हमारे देश के विमानन नियम और ढांचा अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं. हादसे की जांच में विदेशी टीमें भी भारत आएंगी, साथ ही बोइंग की विशेषज्ञ टीम भी जांच में शामिल होगी.
एयर इंडिया का विमान गुरुवार को हुआ था हादसे का शिकार
एयर इंडिया का विमान गुरुवार को दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था, जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे. टेक ऑफ के कुछ मिनट बाद ही प्लेन क्रैश हो गया. अहमदाबाद एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर प्लेन अस्पताल के हॉस्टल से से टकराया और उसमें आग लग गई. अब तक कुल 241 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं. अन्य मृतकों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















