एक्सप्लोरर

EXCLUSIVE: 150 जहाज, 60 विमान, 24 घंटे निगहबानी, जानें कैसे आतंकियों से भारत की समुद्री सरहद की रखवाली करते हैं कोस्टगार्ड

Indian Coast Guard: भारत के साढ़े सात हजार किलोमीटर लंबे तट और अथाह समंदर की सुरक्षा करने वाले इंडियन कोस्टगार्ड का दावा है कि देश पर अब 26/11 जैसा आतंकी हमला नहीं होने दिया जाएगा. 

मुंबई पर 26/11 के आतंकी हमले के हाल ही में 13 साल पूरे हुए हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले के बाद से लेकर अब तक समंदर के रास्ते कोई बड़ा टेरर अटैक नहीं हुआ है. भारत के साढ़े सात हजार किलोमीटर लंबे तट और अथाह समंदर की सुरक्षा करने वाले इंडियन कोस्टगार्ड का दावा है कि देश पर अब 26/11 जैसा आतंकी हमला नहीं होने दिया जाएगा. 

आखिर ये कैसे संभव हो पाया, ये जानने के लिए एबीपी न्यूज ने पूरा एक दिन और एक पूरी रात कोस्टगार्ड के जहाज पर अरब सागर में बिताई. इस दौरान एबीपी न्यूज ने देखी कोस्टगार्ड की अरब सागर में लाइव निगहबानी और दुश्मन को चित करने वाली फायर पावर भी.

समंदर के सीने को चीरते हुए जा रहा था इंडियन कोस्टगार्ड यानी भारतीय तटरक्षक बल का जंगी बेड़ा. इस बेडे में शामिल हैं दो ऑफसोर पैट्रोल वैसेल यानी ओपीवी, दो फास्ट पैट्रोल वैसेल यानी एफपीवी जहाज और बेहद रफ्तार से दौड़ती दो चार्ली बोट्स. गुजरात के पोरबंदर से जहाजों का ये बेड़ा अरब सागर के जरिए निकला है देश के सबसे पश्चिमी बंदरगाह जखाओ के लिए. रण ऑफ कच्छ से सटे इस बंदरगाह से पाकि‌स्तान की सीमा महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर है. 


EXCLUSIVE: 150 जहाज, 60 विमान, 24 घंटे निगहबानी, जानें कैसे आतंकियों से भारत की समुद्री सरहद की रखवाली करते हैं कोस्टगार्ड

दूर-दूर तक फैले अरब सागर पर कोस्टगार्ड के फ्लीट की पैनी नजर है. कोई संदिग्ध बोट हो या जहाज अगर अरब सागर में दाखिल होता है तो उसे तुरंत इंटरसेप्ट करने की जिम्मेदारी इंडियन कोस्टगार्ड यानी भारतीय तटरक्षक बल की है. इसी बेड़े के एक बड़े जहाज यानी ओपीवी, आईसीजीएस सजग पर मौजूद थी एबीपी न्यूज की टीम.

कैसे समंदर की रखवाली करते हैं कोस्टगार्ड्स

कोस्टगार्ड के ओपीवी, आईसीजीएस सजग की ताकत के बारे में हम आपको आगे बताएंगे, लेकिन पहले ये जान लेते हैं कि इंडियन कोस्टगार्ड हमारी समुद्री सीमाओं की सुरक्षा कैसे करते हैं. एबीपी न्यूज की टीम ने पूरा एक दिन और एक पूरी रात आईसीजीएस सजग पर रहकर अरब सागर में बिताया. 

सजग जहाज पर मौजूद एबीपी न्यूज की टीम ने पाया कि समंदर की रखवाली महज युद्धपोत और फास्ट पैट्रोल बोट्स से ही नहीं हो रही है. आसमान से भी इंडियन कोस्टगार्ड अपने डोरनियर विमान और एएलएच हेलीकॉप्टर से सर्विलांस रख रही है. समय समय पर डोरनियर एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर समंदर में होवर कर रहे हैं.


EXCLUSIVE: 150 जहाज, 60 विमान, 24 घंटे निगहबानी, जानें कैसे आतंकियों से भारत की समुद्री सरहद की रखवाली करते हैं कोस्टगार्ड

भारत की 7500 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी कोस्टलाइन यानी तटीय सीमा के साथ-साथ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी सहित हिंद महासागर में फैले भारत के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन यानी ईईजेड और देश के कुल क्षेत्रफल से डेढ़ गुना बड़े सर्च एंड रेस्क्यू एरिया की निगहबानी, निगरानी और सुरक्षा इंडियन को‌स्टगार्ड के लिए एक बड़ी चुनौती है. 

कोस्टगार्ड के डीआईजी अनिकेत सिंह, जो आईसीजीएस‌ सजग पर ही मौजूद थे, उन्होंने बताया कि अपने आदर्श-वाक्य, 'वयम् रक्षाम' पर खरा उतरने के लिए कोस्टगार्ड के 150 से भी ज्यादा जहाज और 60 ‌से भी ज्यादा विमान और हेलीकॉप्टर इ‌स बड़े समंदर में दिन रात यानी 24x7 तैनात रहकर सुरक्षा करते हैं.

हमेशा से अभेद नहीं थी समुद्री सुरक्षा

भारत की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा हमेशा से ऐसी अभेद नहीं थी. यही वजह है कि वर्ष  2008 में भारत पर 26/11 का आतंकी हमला हुआ था. मुंबई के 26/11 हमले को याद कर आज भी हर कोई सिहर उठता है. किस तरह आतंकी कसाब और उसके साथी पाकिस्तान से एक छोटी सी बोट के जरिए मुंबई पहुंचे और फिर बड़ा आतंकी हमला किया था. मुंबई हमले के बाद कोस्टगार्ड को भारत की तटीय सुरक्षा और ईईजेड की रखवाली की नोडल एजेंसी बनाया गया था. उसके बाद से ही भारतीय तटरक्षक बल देश की समुद्री सीमाओं को सुरक्षित बनाने में जुटे हैं.


EXCLUSIVE: 150 जहाज, 60 विमान, 24 घंटे निगहबानी, जानें कैसे आतंकियों से भारत की समुद्री सरहद की रखवाली करते हैं कोस्टगार्ड

अब भी कम नहीं है खतरा

13 साल ‌से भारत की समुद्री सीमाएं सुरक्षित हैं तो इसके मायने ये नहीं कि खतरा कम हो गया है. इंडियन कोस्टगार्ड के लिए समंदर और खासतौर ‌से पाकिस्तान से सटे अरब ‌सागर से लगातार चुनौतियां मिलती रहती हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच आईएमबीएल यानी इंटरनेशनल मेरीटाइम बॉउंड्री लाइन इसी अरब सागर से होकर गुजरती है. यहीं ‌पर भारत पाकिस्तान और दूसरे पड़ोसी देशों की छोटी बड़ी फिशिंग बोट्स घूमती रहती हैं. ऐसे में कौन सी बोट संदिग्ध है, उसका पता लगाना थोड़ी टेढ़ी खीर है. क्योंकि इस तरह की खुफिया रिपोर्ट्स लगातार मिलती रहती हैं कि छोटी बोट के जरिए पाकिस्तान समर्थित आतंकी भारत की सीमा में घुसपैठ करने की साजिश रचते रहते हैं.

पाकिस्तान और पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन भारत के खिलाफ 'एसैमेट्रिक-वॉरफेयर' की साजिश भी रचते रहते हैं. भारतीय तटरक्षक बल को इस बात का खतरा हमेशा बना रहता है कि आतंकियों की कोई बोट उनके जहाज से ना टकरा जाए. क्योंकि कुछ साल पहले सीरिया में अमेरिका का युद्धपोत आतंकियों का ऐसा ही निशाना बन चुका है, जब आतंकियों ने बारूद से भरी एक बोट से टक्कर मारी थी. खतरा इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि इस तरह की इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स भी मिलती रहती हैं कि पाकिस्तान ने लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को मरीन-ट्रेनिंग भी दे रखी है.

पाकिस्तान के इलाज की है पूरी तैयारी

पाकिस्तान के एसैमेट्रिक-वॉरफेयर का इलाज करने के लिए इंडियन कोस्टगार्ड ने पूरी तैयारी कर रखी है. इंडियन कोस्टगार्ड के जहाज एलएमजी गन से लेकर मोर्टार और कर्ल गुस्तोव रॉकेट लॉन्चर से लैस हैं. ये वही कर्ल गुस्तोव रॉकेट लॉन्चर हैं जिनका इस्तेमाल भारतीय सेना के पैरा-एसएफ कमांडोज़ ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान के आतंकी कैंपों को तबाह करने के लिए इस्तेमाल किया था. तटरक्षक बल के नौसैनिक इस कर्ल गु‌स्तोव रॉकेट लॉन्चर ‌से दिन-रात ड्रिल करते रहते हैं.

कर्ल गुस्तोव रॉकेट लॉन्चर और मोर्टार का इस्तेमाल रात के अंधेरे में संदिग्ध बोट्स का पता लगाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि रात में समंदर में अंधेरा रहता है. इनके जरिए आसमान में इल्युमिनेशन राउंड फायर किया जाता है जो करीब छह लाख मोमबत्तियों के उजाले के बराबर होता है. उजाला होने पर संदिग्ध बोट पर एलएमजी यानी लाइट मशीन गन और एचएमजी यानी हैवी मशीन गन से फायरिंग में मदद मिलती है. ये फायरिंग और रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोई संदिग्ध बोट कोस्टगार्ड के जहाज करीब आने की हिमाकत करती है या फिर चेतावनी के बावजूद समंदर में नहीं रोकती है, जैसा कि वर्ष 2015 में हुआ था.

ताकत में इजाफा कर रहे कोस्टगार्ड

पिछले 13 साल ‌से समंदर के रास्ते भारत पर कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ है, यही वजह है कि भारतीय तटरक्षक बल के डीजी ने साफ शब्दों में कहा था कि देश में मुंबई के 26/11 जैसे आतंकी हमले को फिर से दोहराने नहीं दिया जाएगा. आईसीजीएस सजग पर तैनात भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि यही वजह है कि इंडियन कोस्टगार्ड अपनी ताकत में लगातार इजाफा कर रही है. माना जा रहा है कि वर्ष 2025 तक इंडियन कोस्टगार्ड के जंगी बेड़े में करीब 200 जहाज और 100 एयरक्राफ्ट हो जाएंगे.

समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के साथ साथ तटीय सुरक्षा को लेकर भी बाइट इंडियन कोस्टगार्ड काफी सजग है. भारतीय तटरक्षक बल के डीआईजी एसके वर्गीस ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में बताया कि 26/11 हमले के बाद से अब तक 7500 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी कोस्टलाइन पर कई रडार स्टेशन लगाए गए हैं. 

अभी कोस्टगार्ड के कुल 48 रडार स्टेशन हैं और इसके अलावा 46 रडार स्टेशन और लगाए जाने की तैयारी चल रही है. आईसीजीएस‌ सजग पर आने से पहले एबीपी न्यूज की टीम इंडियन कोस्टगार्ड के पोरबंदर स्थित रिमोट ऑपरेटिंग स्टेशन यानी आरओवी भी गई थी, जहां से पूरे अरब सागर पर निगरानी रखी जा रही थी.


EXCLUSIVE: 150 जहाज, 60 विमान, 24 घंटे निगहबानी, जानें कैसे आतंकियों से भारत की समुद्री सरहद की रखवाली करते हैं कोस्टगार्ड

एबीपी न्यूज ने देखी दिन भर की कार्रवाई

अरब सागर में अब दिन छिपने जा रहा था. सूरज अब ढलने लगा था और एबीपी न्यूज दिनभर आईसीजीएस सजग पर कोस्टगार्ड के नौसैनिकों की जिम्मेदारी और कार्रवाई को बेहद करीब से देख रहा था. सजग को इसी साल मई के महीने में कोस्टगार्ड में शामिल किया गया है. करीब 100 मीटर लंबे इस जहाज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने एक ई-कार्यक्रम के जरिए कोस्टगार्ड में शामिल किया था. गोवा शिपयार्ड में बने इस स्वदेशी युद्धपोत पर एक हेलीकॉप्टर भी तैनात किया जा सकता है.

रात के वक्त एबीपी न्यूज सजग जहाज पर सजग प्रहरियों के साथ अरब सागर पर ही था. रात में ही एबीपी न्यूज की टीम सजग के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से में पहुंची. वो था सजग का ब्रिज यानी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर. ये किसी विमान के कॉकपिट जैसा एक बड़ा रूम था जहां से सजग की रफ्तार और दिशा के साथ ‌साथ सभी कमांड दी जा रही थीं.

पूरी रात सजग पर बिताने के बाद जैसे ही सुबह हुई तो मोबाइल फोन पर पाकिस्तान का नेटवर्क आना शुरू हो गया. ऐसे में ये साफ हो गया कि सजग अब जखाओ पोर्ट पहुंचने वाला है. लेकिन अपने नाम की तरह ही 'सजग' जहाज समंदर में अपने कर्तव्य के लिए पूरी तरह सजग था. क्योंकि समुद्री सीमाओं की सुरक्षा करना ही कोस्टगार्ड का ध्येय है, जो आदर्श-वाक्य, वयम् रक्षाम: में भी दिखाई पड़ता है.

ये भी पढ़ें

CM ममता से मुलाकात के बाद 2024 में नेतृत्व और कांग्रेस को लेकर क्या कुछ बोले शरद पवार? जानें

Mamata Banerjee के बयान KC Venugopal का तंज, कहा- Congress के बिना BJP को हराने का सोचना सिर्फ सपना

 

नीरज राजपूत वॉर, डिफेंस और सिक्योरिटी से जुड़े मामले देखते हैं. पिछले 20 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं और प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया का अनुभव है. एबीपी न्यूज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अनकट के 'फाइनल-असॉल्ट' कार्यक्रम के प्रेजेंटर भी हैं.
Read
और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

ओवैसी और इकरा से लेकर आगा तक, मुस्लिम सांसदों ने बताया क्यों नहीं गा सकते वंदे मातरम
ओवैसी और इकरा से लेकर आगा तक, मुस्लिम सांसदों ने बताया क्यों नहीं गा सकते वंदे मातरम
Rajasthan News: खाटू श्याम जा रहे यात्री दुर्घटना का शिकार, जयपुर बीकानेर NH पर ट्रक से टकराई बस, 3 की मौत
खाटू श्याम जा रहे यात्री दुर्घटना का शिकार, जयपुर बीकानेर NH पर ट्रक से टकराई बस, 3 की मौत
IND vs SA 1st T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुभमन गिल हुए फ्लॉप, जल्दी आउट होने पर फैंस ने किया ट्रोल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुभमन गिल हुए फ्लॉप, जल्दी आउट होने पर फैंस ने किया ट्रोल
Tere Ishk Mein BO Day 5: 'धुरंधर' के आगे भी खूब नोट बटोर रही 'तेरे इश्क में', लेकिन हिट होने के लिए चाहिए अभी इतने करोड़
'धुरंधर' के आगे भी खूब नोट बटोर रही 'तेरे इश्क में', लेकिन हिट होने के लिए चाहिए अभी इतने करोड़

वीडियोज

Crime News:लेडी कांस्टेबल के जाल में इंस्पेक्टर ?| Crime News
Madhya Pradesh News: बिटिया ने दिखाया नेताजी को 'आईना'! देर से आना सांसद को पड़ गया भारी
Rahul Gandhi on Vote Chori: वोट चोरी पर राहुल फुस्स 'बम'! | ABP News
UP Election 2027: सदन में अखिलेश..27 पर फोकस विशेष | CM Yogi | Akhilesh| Bharat Ki Baat with Pratima
Sandeep Chaudhary: वोट चोरी विवाद बढ़ा… चुनाव आयोग पर उठ रहे बड़े सवाल! | Seedha Sawal | ABP News

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
ओवैसी और इकरा से लेकर आगा तक, मुस्लिम सांसदों ने बताया क्यों नहीं गा सकते वंदे मातरम
ओवैसी और इकरा से लेकर आगा तक, मुस्लिम सांसदों ने बताया क्यों नहीं गा सकते वंदे मातरम
Rajasthan News: खाटू श्याम जा रहे यात्री दुर्घटना का शिकार, जयपुर बीकानेर NH पर ट्रक से टकराई बस, 3 की मौत
खाटू श्याम जा रहे यात्री दुर्घटना का शिकार, जयपुर बीकानेर NH पर ट्रक से टकराई बस, 3 की मौत
IND vs SA 1st T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुभमन गिल हुए फ्लॉप, जल्दी आउट होने पर फैंस ने किया ट्रोल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुभमन गिल हुए फ्लॉप, जल्दी आउट होने पर फैंस ने किया ट्रोल
Tere Ishk Mein BO Day 5: 'धुरंधर' के आगे भी खूब नोट बटोर रही 'तेरे इश्क में', लेकिन हिट होने के लिए चाहिए अभी इतने करोड़
'धुरंधर' के आगे भी खूब नोट बटोर रही 'तेरे इश्क में', लेकिन हिट होने के लिए चाहिए अभी इतने करोड़
Year Ender 2025: क्या आप जानते हैं, साल 2025 में चंद्रमा ने 161 बार बदली राशि, 31 दिसंबर को होगा आखिरी गोचर
क्या आप जानते हैं, साल 2025 में चंद्रमा ने 161 बार बदली राशि, 31 दिसंबर को होगा आखिरी गोचर
Video: इसे देख कांप जाएगी माइकल जैक्सन की आत्मा, दूल्हे के अटपटे डांस पर पूरे इंटरनेट ने लगाए ठहाके- वीडियो वायरल
इसे देख कांप जाएगी माइकल जैक्सन की आत्मा, दूल्हे के अटपटे डांस पर पूरे इंटरनेट ने लगाए ठहाके
दुनिया के सबसे सस्ते देश की करनी है यात्रा, जानें कितना आएगा एक हफ्ते का खर्च?
दुनिया के सबसे सस्ते देश की करनी है यात्रा, जानें कितना आएगा एक हफ्ते का खर्च?
राहुल गांधी या प्रियंका गांधी, जानें दोनों में से कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा?
राहुल गांधी या प्रियंका गांधी, जानें दोनों में से कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा?
Embed widget