ABP Cvoter Opinion Poll: कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद कौन? सामने आए हैरान करने वाले नतीजे
Karnataka Election Opinion Poll: सी-वोटर ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल किया है. इसमें कर्नाटक में सीएम की पहली पसंद को लेकर सवाल किया गया.

ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) की तारीखों का एलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने बुधवार (29 मार्च) को कहा कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान और 13 मई को चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे. कर्नाटक में मुख्य मुकाबला बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच है, लेकिन जेडीएस (JDS) भी पिछली बार की तरह किंगमेकर बनने के लिए पूरा दमखम लगा रही है.
ऐसे चुनावी माहौल में राज्य में सीएम की पहली पसंद को लेकर जनता की राय जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इस ओपिनियन पोल में 24 हजार 759 लोगों की राय ली गई है. ओपिनियन पोल कर्नाटक में सभी सीटों पर किया गया है. ओपिनियन पोल में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
सिद्धारमैया-बोम्मई में कड़ी टक्कर
सी वोटर ने ओपिनियन पोल में सवाल किया कि कर्नाटक में सीएम की पहली पसंद कौन है. इस सवाल के बेहद हैरान करने वाले जवाब मिले हैं. ओपिनियन पोल के मुताबिक, कर्नाटक में सीएम के लिए पहली पंसद कांग्रेस नेता सिद्धारमैया हैं जिन्हें 39 प्रतिशत वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर कर्नाटक के मौजूदा सीएम बसवराज बोम्मई हैं जिन्हें 31 प्रतिशत वोट मिले. जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी 21 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. कांग्रेस के डीके शिवकुमार को 3 प्रतिशत वोट मिले जबकि 6 प्रतिशत लोगों ने अन्य को चुना.

कर्नाटक में सीएम की पहली पसंद कौन?
बोम्मई-31%
सिद्धारमैया-39%
कुमारस्वामी-21%
डीके शिवकुमार-3%
अन्य- 6%
बीते पांच साल में चार बार बदले गए सीएम
कर्नाटक में मुख्यमंत्री को लेकर साल 2018 के बाद से खूब सियासी हलचल रही है. इन पांच सालों में राज्य में चार बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली गई. सबसे पहले 2018 में बी एस येदियुरप्पा महज 6 दिन के लिए सीएम बने थे. इसके बाद एच डी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाया गया. 2019 में कर्नाटक की सरकार गिर गई थी जिसके बाद फिर से बी एस येदियुरप्पा राज्य के सीएम बने थे. 2021 में येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बासवराज बोम्मई ने राज्य की कमान संभाली थी.
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. ओपिनियन पोल के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















