कोरोना वायरस से हरियाणा में पहली मौत, अब तक 43 मामलों की पुष्टि
देश कोरोना से जूझ रहा है, लोग घरों में रहकर इस महामारी को फैलने से रोकने में अपना सहयोग कर रहें है. वहीं कोरोना वायरस के मरीज़ों का आकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है साथ ही मौत की संख्या बढ़कर 50 जा पहुंची है. हरियाणा में 67 साल के व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हो गई.

चंडीगढ़: देश कोरोना के खिलाफ एक जंग लड़ रहा है. इस जंग में कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ़कर 2 हज़ार हो गई है, वहीं 50 लोगों जान गवां चुके है. हरियाणा में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि राज्य में मौत का ये पहला मामला है. अंबाला में रहने वाले 67 साल के ये व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद उन्हें पीजीआईएमईआर में भर्ती गया था.
बताया जा रहा है कि संक्रमण से पुष्टि के तुरंत बाद ही इनकी मौत हो गई. सूत्रों की माने तो इस शख्स को सेहत संबंधी अन्य समस्याएं भी थी और श्वसन संबंधी दिक्कतों के बाद वह अंबाला सरकारी अस्पताल आया था. वहां से उसे चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च रेफर कर दिया गया था.
अंबाला के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ‘‘देर रात इस व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और तुरंत ही उसकी मौत हो गई.’’ आपको बता दे हरियाणा में अब तक संक्रमण के 29 मामलों की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़े.
इंदौरः हेल्थ स्टाफ पर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज, ABP न्यूज ने दिखाई थी खबर
WHO ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की, कोरोना संकट के दौरान उठाए कदमों को बताया बेहतरीन
Source: IOCL























