Covid-19: देश के 33 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा, केरल में एक लाख से अधिक एक्टिव कोरोना केस
Covid-19 Case in India: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 31 हजार केस सामने आए है. केस में कमी है लेकिन उस रफ्तार से नहीं है. इसलिए दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है.

Covid-19 Case in India: भारत में कोरोना के मामलों में कुछ कमी जरूर आई है लेकिन अभी भी ये नहीं कहा जा सकता है कि कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो गई है या होती दिख रही है. अभी कुछ राज्य है जहां लगातार केस सामने आ रहे है. भारत के 33 जिले ऐसे है जहां पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है जबकि 23 जिले ऐसे है जहां पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा है. खुद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का कहना है कि केस कम जरूर हुए है लेकिन इतने नहीं की ये कहा जाए की दूसरी लहर खत्म हो गई या होने वाली है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 31 हजार केस सामने आए है. केस में कमी है लेकिन उस रफ्तार से नहीं है. इसलिए दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. पिछले हफ्ते सामने आए केस में से 62.73% केरल से रिपोर्ट हुए हैं. देश मे अभी ऐसे कई जिले है, जहां लगातार केस सामने आ रहे है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत के 33 जिले ऐसे है जहां केस पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है जबकि 23 जिले ऐसे है जहां पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा है. ये 33 जिले 6 राज्यों में है, जहां केस पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी ज्यादा. ये राज्य केरल, मिजोरम, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम है. सबसे ज्यादा जिले केरल में है.
ये हैं जिले
- केरल के 13 जिले अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, इडुक्की, कन्नूर,कोल्लम, कोट्टायम, कोझीकोड, मलप्पुरम, पलक्कड़, पथानामथिट्टा, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर और वायना.
- मिजोरम के 8 जिले आइजोल, चम्फाई, ख्वाजावल, लवंगतलाई, लुंगलेई, ममित, सैहा, सेरछिपी.
- मेघालय के 4 जिले ईस्ट खासी हिल्स, री भोई, वेस्ट जयंतिया हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स.
- मणिपुर के 3 जिले इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, कामजोंग.
- अरुणाचल प्रदेश के 3 जिले पक्के केसांग, तिरप, अपर सियांग.
- सिक्किम के 2 जिले ईस्ट और साउथ डिस्ट्रिक्ट.
वहीं 12 राज्यों के 23 जिले ऐसे है जहां पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा है. ये राज्य मणिपुर, असम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, मेघालय, झारखंड, केरल, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल है. 6 राज्य जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस है उनमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक शामिल है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में है. केरल में 1,61,596 एक्टिव केस हैं जो कि कुल एक्टिव केस का 53.57% है.
इसी तरह महाराष्ट्र में 43,544 एक्टिव केस है जो कि कुल एक्टिव केस का 14.44% है. वहीं तमिलनाडु में 17027, मिजोरम में 15638, आंध्र प्रदेश में 13796 और कर्नाटक में 13650 एक्टिव केस है. देश के सिर्फ एक राज्य में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस है और वो केरल है. इसके अलावा 10 से 50 हजार के बीच एक्टिव केस पांच राज्यों में है. वहीं दस हजार से कम एक्टिव केस 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में है.
यह भी पढ़ें:
Compensation For Covid Deaths: कोरोना से मौत के लिए मुआवजे पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई खुशी, कहा- विपरीत हालात में भारत ने किया बेहतर काम
Covid Vaccination: अब इन लोगों को घर पर ही दिया जाएगा कोरोना का टीका, त्योहारों के लिए भी गाइडलाइन जारी
Source: IOCL





















