Jammu Kashmir: पांच हजार करोड़ की लागत से बनेगा 25 हाईवे, केंद्रीय मंत्री गडकरी आज रखेंगे परियोजना की नींव
Jammu Kashmir News: अधिकारियों ने जेड मोड़ और जोजिला टनल पर चल रहे कार्य की गति के अलावा एनएच 144ए, एनएच 244 पर चल रहे काम के वर्तमान दर्जे की जानकारी ली.

Jammu Kashmir News: केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) बुधवार यानी 24 नवंबर को पांच हजार करोड़ रुपये की लागत से जम्मू संभाग में 25 हाईवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसका मुख्य कार्यक्रम डोडा में होगा, जिसमें ई-माध्यम से परियोजनाओं की आधारशिला केंद्रीय सड़क और परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सांसद जुगल किशोर शर्मा की मौजूदगी में रखी जाएगी. गडकरी के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल रिटायर्ड वीके सिंह जम्मू पहुंचे.
उन्होंने दौरे के साथ अन्य व्यवस्थाओं के अलावा केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर में चल रहे कार्यों की समीक्षा भी की. वीके सिंह को सड़क एवं भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव शैलेंद्र कुमार के अलावा नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया के क्षेत्रीय अधिकारी रोहिन गुप्ता और एनएचआईडीसीएल के कार्यकारी निदेशक परियोजना रितेन कुमार सिंह व सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों ने विभिन्न परियोजनाओं पर चल रहे निर्माण कार्य के वर्तमान दर्जे की जानकारी दी.
जेड मोड़ और जोजिला टनल पर चल रहा है काम
उन्होंने जेड मोड़ और जोजिला टनल पर चल रहे कार्य की गति के अलावा एनएच 144ए, एनएच 244 पर चल रहे काम के वर्तमान दर्जे की जानकारी ली. प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों का दर्जा बढ़ाने से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई. मौके पर सड़क एवं भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव शैलेंद्र कुमार ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों के लिए अतिरिक्त परियोजनाओं को मंजूरी दी जाए.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























