Sawan 2025: शिवलिंग पर चढ़ते हैं ये 3 तरह के तेल, लाभ जानकर रह जाएंगे हैरान
Sawan 2025: सावन में भोलेनाथ को तमाम तरह की चीजें अर्पित की जाती है, उनकी प्रसन्नता प्राप्त करने के लिए कई लोग शिवलिंग का तेल से भी अभिषेक करते हैं. शिवलिंग पर कौन से 3 तरह के तेल चढ़ते हैं जानें.

Sawan 2025: सावन में शिव जी पृथ्वी पर वास करते है. यही वजह है कि इस माह में महादेव की पूजा का महत्व बढ़ जाता है. वैसे तो भोलेनाथ बड़े भोले हैं, एक लौटा जल में ही प्रसन्न हो जाते हैं लेकिन सावन में शिवलिंग पर 3 तरह के तेल चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. इसके प्रभाव से अनेक लाभ मिलते हैं. आइए जानते हैं सावन में शिवलिंग पर कौन सा तेल चढ़ाना चाहिए.
तिल का तेल
सावन में शिवलिंग पर तिल का तेल चढ़ाने से रोगों, दोष और तमाम तरह के मानसिक और शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है. तिल की उत्पत्ति विष्णु जी से हुई है. शिवलिंग पर तिल चढ़ाने से सुख-सौभाग्य बढ़ता है. साथ ही जो लो महादेव को काले तिल अर्पित करते हैं उन्हें शनि के अशुभ परिणामों से मुक्ति मिलती है.
चंदन का तेल
सावन में शिव पूजा के दौरान शिवलिंग पर चंदन का तेल चढ़ाने का भी विधान है. मान्यता है कि सावन सोमवार के दिन जो लोग महादेव का चंदन के तेल से अभिषेक करते हैं उनके जीवन में ग्रहों की असुभता दूर होने लगती है. ग्रहों के अशुभ प्रभाव से नौकरी में आ रही बाधाओं का नाश होता है साथ ही पारिवारिक रिश्ते भी सुधरते हैं.
सरसों का तेल
शास्त्रों के अनुसार सावन में कई लोग शिवलिंग पर सरसों का तेल भी चढ़ाते हैं. मान्यता है कि इसके प्रभाव से शत्रु शांत होता है. विरोधी जो कार्य में अड़चने पैदा करने की कोशिश करते हैं वो विफल होती है. ऐसा करने पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का बुरा प्रभाव भी कम होने लगता है. जीवन में सुख का आगमन होता है और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है.
Sawan 2025: क्या सावन में नॉनवेज खाना पाप है ? जानें शास्त्र और विज्ञान क्या कहते हैं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















