Sawan Mangalwar Upay: सावन में हनुमान जी को प्रसन्न करने के 4 अचूक उपाय, हर मनोकामना होगी पूरी!
Sawan 2025: सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है. शिव भगवान की पूजा करने के साथ हनुमान जी की पूजा करने से भी विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. सावन के 4 मंगलवार करें ये महाउपाय, हनुमान जी होंगे खुश.

Sawan Mahaupay for Tuesday: सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में ये महीना भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. जहां सावन महीने का सोमवार भगवान शिव की पूजा करने के लिए प्रसिद्ध है, वहीं सावन का मंगलवार हनुमान जी को समर्पित होता है.
मान्यताओं के मुताबिक सावन के 4 मंगलवार हनुमान जी से जुड़े विशेष उपाय करने से पवन पुत्र खुश होते हैं. इन उपायों को करने से प्रेम संबंधों में मजबूती के साथ संतान सुख की भी प्राप्ति होती है. जो जातक सच्चे मन से सावन के 4 मंगलवार को ये उपाय करता है, उसकी सभी तरह की मनोकामना पूर्ण होती है.
सावन के 4 मंगलवार करें ये उपाय
सावन का पहला मंगलवार 15 जुलाई को पड़ रहा है. ऐसे में इस दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर चमेली के तेल का दीपक जलाना शुभ माना जाता है. चमेली तेल का दीपक जलाने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. सावन में इस उपाय को करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
सावन का दूसरा मंगलवार 22 जुलाई को है. इस दिन किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर गुड़ और चना चढ़ाने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिलती है. साथ ही हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.
सावन के तीसरे मंगलवार को करें ये उपाय
सावन का तीसरा मंगलवार 29 जुलाई को है. इस दिन किसी भी मंदिर में शाम के समय जाकर हनुमान जी की मूर्ति के सामने सूखे नारियल में कपूर डालकर जलाने से सभी तरह की बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिलता है.
सावन का चौथा मंगलवार 5 अगस्त को है. इस दिन हनुमान मंदिर में जाकर शिव भगवान और बजरंगबली को जलेबी का प्रसाद चढ़ाना शुभ होता है. सावन के 4 मंगलवार इन महा उपायों को करने से सभी तरह की मनोकामना पूर्ति के साथ धन लाभ, कर्ज से छुटकारा, सुख समृद्धि और भाग्योदय में लाभ मिलता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















