इस बार मकर संक्रांति पर बन रहा है ये शुभ योग, लाभ उठाने के लिए करें ये उपाय
इस पर्व को मोक्ष की सीढ़ी भी कहा गया है. इस बार मकर संक्रांति पर बेहद खास योग बन रहा है. यानी इस योग में मकर संक्रांति पर की गई पूजा और दिए गए दान का व्यक्ति को कई गुना लाभ मिलता है.

नई दिल्ली: जीवन में कई बार जाने अंजाने में कुछ गलत काम हो जाते हैं. इन कामों की वजह से कई बार प्रायश्चित करने की इच्छा होती है. प्रायश्चित करने से व्यक्ति के सभी प्रकार के पाप मिट जाते हैं. मकर संक्रांति का पर्व भी ऐसा ही एक पर्व है, जिसमें व्यक्ति अपने पापों से मुक्ति पा सकता है. इसीलिए इस पर्व को मोक्ष की सीढ़ी भी कहा गया है. इस बार मकर संक्रांति पर बेहद खास योग बन रहा है. यानी इस योग में मकर संक्रांति पर की गई पूजा और दिए गए दान का व्यक्ति को कई गुना लाभ मिलता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
इस मकर संक्रांति पर शोभन योग का निर्माण हो रहा है. 15 जनवरी 2020 को मकर संक्रांति का पर्व है. इस योग के साथ इस पर्व का महत्व बढ़ गया है. मकर संक्रांति पर दान देने की परंपरा है. बड़ी संख्या में लोग दान देने के लिए इस दिन का इंतजार करते हैं. इस दिन दिए गए दान को विशेष पुण्य की श्रेणी में रखते हैं. कहा जाता है कि मकर संक्रांति के दिन ही भीष्म पितामह को मोक्ष मिला था. इस दिन स्नान का भी महत्व है. इस दिन गंगा में ड़ुबकी लगाने से भी पापों से मुक्ति मिलती है.
मकर संक्रांति का समय चार्ट तारीख: 15 जनवरी दिन: बुधवार समय: सुबह 7 बजकर 52 मिनट पर सूर्य का मकर राशि में प्रवेश पुण्यकाल: सुबह 7:52 बजे से पूरे दिन पुण्यकाल रहेगा
मकर संक्रांति पर बन रहा विशेष योग
शोभन योग कई मायने में फलदायी साबित होगा. इस योग के कारण व्यक्ति की तरक्की होती है. कार्यकुशलता बढ़ती है. जिन लोगों के लंबे समय से कोई काम रूके हुए हैं वे इस दिन के बाद पूरे होने शुरू हो जाएंगे. इस दिन दान करना चाहिए. तिल और कंबल का वितरण करना चाहिए. शनि प्रधान चीजों का भी दान इस दिन शुभता प्रदान करता है.
Source: IOCL























