Karwa Chauth 2021 Moonrise Timings Live: देश के कई हिस्सों में दिखा चंद्रमा, खराब मौसम की वजह से दिल्ली में नहीं हुआ चांद का दीदार
Karwa Chauth 2021 Moonrise Timing Live Updates: आज पूरे देश में करवा चौथ मनाया जा रहा है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है.

Background
Karwa Chauth 2021 Moonrise Timing Live Updates: हिंदू पंचाग के अनुसार कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. सुहागिनों के लिए यह व्रत बहुत खास होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं और व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले उठकर सरगी खाती हैं और इसके बाद दिनभर निर्जला उपवास रखकर शाम के समय 16 ऋंगार करती हैं और करवा चौथ माता की पूजा करती है. चंद्रमा निकलने के बाद दर्शन करके चांद को अर्घ्य देती है. तत्पश्चात करवा चौथ का पारण करती हैं. इसके बाद पति के हाथों से जल पीकर व्रत खोलती हैं.
करवा चौथ व्रत में इन नियमों का करें पालन: करवा चौथ व्रत में व्रती महिलाओं को इन विशेष नियमों का पालन जरुर करना चाहिए.
- करवाचौथ का व्रत सूर्योदय से पहले सरगी ग्रहण करने के बाद शुरू करना चाहिए.
- चांद दर्शन के बाद ही करवा चौथ व्रत का पारण करना चाहिए.
- सुहागिन महिलाएं चांद के दर्शन के बाद उन्हें अर्घ्य देती हैं.
- व्रती महिलाएं छलनी में दीपक रख कर चंद्रमा की पूजा करती है.
- व्रती महिलाओं को छलनी से ही पति को भी देखने का विधान है.
- बाद में व्रती महिलाएं पति के हाथों से पानी पीकर निर्जला व्रत खोलें.
- पूजन के समय व्रत रखने वाली महिलाओं को पूर्व दिशा की और मुख करके बैठना चाहिए.
- शाम के समय चंद्र उदय से एक घंटा पहले पूरे शिव परिवार की पूजा करने का विधान है.
यह भी पढ़ें:-
भुवनेश्वर में दिखा चांद
ओडिशा: भुवनेश्वर में महिलाओं ने चंद्रमा देखकर तोड़ा अपना उपवास.
Odisha: Women perform rituals and break their fast upon sighting of the moon, visuals from Bhubaneswar.#KarwaChauth pic.twitter.com/udvzNBXaSa
— ANI (@ANI) October 24, 2021
मुंबई में दिखा चांद
महाराष्ट्र: मुंबई में चांद दिखने के बाद महिलाओं ने करवाचौथ मनाया.
महाराष्ट्र: मुंबई में चांद दिखने के बाद महिलाओं ने करवाचौथ मनाया। #KarwaChauth pic.twitter.com/MZ5TaxJV1Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2021
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























