Islamic New Year 2025 Wishes: मुहर्रम के चांद का हुआ दीदार, इस्लामिक नया साल शुरू, इस संदेशों से दें अपनों को मुबारकबाद
Islamic New Year 2025 Wishes: मुहर्रम के चांद का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. चांद नजर आते हैं इस्लामी नया साल शुरू हो चुका और पुराना साल रुकसत हो गया. नववर्ष पर लोग अपनों को मुबारकबाद देते हैं.

Islamic New Year 2025 Wishes: हरेक धर्म, मजहब या कौम का अपना-अपना नववर्ष होता है. नए साल का अर्थ होता है नववर्ष का आगमन और पुराने साल की रुकसत. जिस तरह से हिंदू धर्म में विक्रम नवसंवत्सर, बंगाली में पोईला बोइसाख, महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा आदि होते हैं, ठीक इसी तरह से इस्लाम में मुहर्रम या मोहर्रम महीने की पहली तारीख से नए साल की शुरुआत होती है. इस्लामी लोग त्योहार या तिथि के लिए हिजरी कैलेंडर का प्रयोग करते हैं, जोकि चंद्रमा पर आधारित होता है.
इस्लामिक चंद्र कैलेंडर में जिल-हिज्जा माह की आखिरी तारीख को चांद नजर आते ही पुराना साल खत्म हो जाता है और मुहर्रम की पहली तारीख से इस्लामी नए साल यानी हिजरी सन् की शुरुआत हो जाती है. बता दें कि इस बार नए साल का वर्ष हिजरी सन् 1447 रहेगा.
कब शुरू होगा इस्लामी नया साल
गुरुवार 26 जून को नया चांद नजर आ चुका है, जिसके बाद इस्लामिक नए साल की शुरुआत हो गई है और 6 जुलाई को यौम-ए-आशूरा मनाया जाएगा. नया चांद नजर आते ही लोग एक-दूसरे को नए साल की मुबारकबाद देने लगते हैं. अगर आप भी नए साल पर अपने दोस्तों, परिवार वालों या करीबियों को बधाई देना चाहते हैं तो इस संदेशों के जरिए मुबारकबाद दे सकते हैं.
मक्का की रोशनी आप सभी के जीवन को रोशन करे और
आपके ऊपर अल्लाह का आशीर्वाद बना रहे,
इस्लामी नववर्ष की शुभकामनाएं
नए सूरज के साथ आंख खुली, नए चांद के लिए टकटकी बंधी
दिल की डोर भी एक-दूजे के प्यार में बंध जाए
नया साल कुछ ऐसी सौगातें लेकर आए.
आपको और आपके परिवार को इस्लामिक नव वर्ष की मुबारकबाद.

वक्त मुबारक है, दिन मुबारक है
आपकी खुशहाली के लिए हमारी हर धड़कन मुबारक है
अल्लाह आपको इस साल में खूब बरकत दे
हमारी तरफ से आपको इस्लामी नया साल मुबारक है.

आज के चांद का हमें बेसब्री से इंतजार है
हमारी हर सांस उस घड़ी के लिए बेकरार है
नए साल का नया चांद जब फलक पर आएगा
खुदा आप पर अपना प्यार बरसाएगा.
इस्लामिक नए साल की मुबारकबाद

कर्बला की कहानी में कत्लेआम था
लेकिन हौसलों के आगे हर कोई गुलाम था
खुदा के बंदे ने शहीद की कुर्बानी दी
इसलिए उसका नाम इबादत का पैगाम बना
इस्लामिक नया साल 2025

ये भी पढ़ें: Muharram 2025 Moon Sighting: मुहर्रम की तैयारी शुरू, चांद के दीदार के बाद शुरू होगा इस्लामिक नया साल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL























