Happy Durga Puja 2023 Wishes: दुर्गा पूजा पर अपनों को भक्तिमय संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं
Happy Durga Puja Wishes: बंगाल में नवरात्रि दुर्गा पूजा से शुरु होती है. इस साल दुर्गा पूजा 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रहेगी. दुर्गा पूजा पर अपनों को ये शुभकामनाएं भेजकर इस पावन पर्व की बधाई दें.

Happy Durga Puja 2023 Wishes: देशभर में शारदीय नवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है चारों ओर मां दुर्गा की भक्ति की रोनक है. अब शारदीय नवरात्रि की षष्ठी तिथि यानि 20 अक्टूबर 2023 से दुर्गा पूजा का आगाज होगा. दुर्गा पूजा मुख्य रूप से बंगालियों का पर्व है. पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा, झारखंड और बिहार दुर्गा पूजा (Durga Puja) भव्य तरीके से मनाई जाती है. दुर्गा पूजा 5 दिन का पर्व है षष्ठी से इसकी शुरुआत होगी और समापन 24 अक्टूबर 2023 को विजयादशमी (Vijayadashami) यानि दशहरे (Dussehra) पर होगा.
मान्यता है कि अश्विन शुक्ल षष्ठी तिथि को ही महिषासुर मर्दीनी देवी दुर्गा धरती पर आईं थी. बंगाली मान्यताओं के अनुसार दुर्गा पूजा में मां भवानी अपने पुत्र गणेश और कार्तिकेय के साथ मायके आती हैं. इस दौरान मां सरस्वती और मां लक्ष्मी का भी विशेष पूजन किया जाता है. दुर्गा पूजा का पर्व तमाम खुशियां लेकर आता है. दुर्गा पूजा के अवसर पर लोग एक-दूसरे को खास मैसेज भेजकर शुभकामनाएं देते हैं. यहां जानें दुर्गा पूजा की शानदार शुभकामनाएं.
मां के दर पर सभी शीश झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी है जाते
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
नव दीप जले
नव फूल खिले
नित नयी बहार मिले
दुर्गा पूजा के इस पावन अवसर पर
आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले
दुर्गा पूजा 2023 शुभकामनाएं
जननी हैं मां दुर्गा,
वो ही हैं महाकाली,
दर पर उसके ना रहता,
किसी का दामन खाली.
दुर्गा पूजा की बधाई
जगत पालन हार है मां
मुक्ति का धाम है मां
हमारी भक्ति के आधार है मां
हम सब की रक्षा की अवतार है मां
दुर्गा पूजा 2023 शुभकामनाएं
कर लो दुर्गोत्सव की तैयारी
तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन
मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन
दुर्गा पूजा 2023 शुभकामनाएं
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
दुर्गा पूजा में करेंगे मां दुर्गा से विनती
आपकी हर मनोकामना हो पूरी
दुर्गा पूजा 2023 शुभकामनाएं

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता हैं,
वो चौखट ही हैं तेरी माँ, जहां हर भक्त सुकून पाता हैं
शुभ दुर्गा पूजा
नमन हैं उस माँ के चरण में,
सब आते है जिसकी शरन में
करती है जो पापों का नाश,
हमे हैं माँ एक तेरी ही आस
दुर्गा पूजा 2023 शुभकामनाएं
Krishna Heart Mystery: क्या आप जानते हैं यहां आज भी धड़क रहा है श्रीकृष्ण का दिल ?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















