Aaj ka Panchang, 3 August Live: मंगला गौरी व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम, मिल सकता है शाप, जानें पूजा विधि व महत्व
Aaj ka Panchang 3 August 2021 Mangla Gauri & Hnuman Puja Live Updates: सावन मास की दूसरी मंगला गौरी व्रत आज है. इस दिन मंगलवार होने से हनुमान जी के साथ भगवान शिव की भी करें पूजा. बनेंगे बिगड़े काम.

Background
Aaj ka Panchang 3 August 2021 Mangla Gauri & Hnuman Puja Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि, दिन मंगलवार और तारीख 3 जुलाई है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. चूंकि सावन मास भी चल रहा है. इस लिए सावन मास में मंगलवार के दिन विधि विधान से पूजा करने पर हनुमान जी के साथ भगवान शिव की भी कृपा प्राप्त होती है. उनकी कृपा से भक्त के सभी मनोरथ पूरे होते हैं.
आज मंगला गौरी व्रत भी है. यह व्रत सावन के प्रत्येक मंगलवार को रखा जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की प्राप्ति का वरदान पाने के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं विधि पूर्वक मंगलागौरी की पूजा करती हैं. पंचांग के अनुसार आज दोपहर तक भद्रा है और दोपहर से एकादशी तिथि का प्रारंभ होगी.
आज का पंचांग
- महीना, पक्ष, तिथि और दिन: श्रावण मास, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि, मंगलवार
- आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा में.
- आज का राहुकाल: दोपहर 03:00 बजे से 04:30 बजे तक.
- आज की भद्रा: दोपहर 01:00 बजे तक.
- आज का पर्व एवं त्योहार: मंगला गौरी व्रत एवं पूजन तथा हनुमानजी का व्रत व पूजन
सूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय
सूर्योदय और सूर्यास्त: आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 05 बजकर 44 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 07 बजकर 11 मिनट पर होगा.
चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज का चंद्रोदय देर रात 01 बजकर 41 मिनट पर होगा। चंद्र के अस्त का समय अगले दिन दोपहर 03 बजकर 08 मिनट पर है.
मंगलवार को इन चीजों से दूर रहें
मंगलवार के दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. मंगलवार के दिन नशा नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही गलत आदतों और कार्यों से दूर रहें. क्रोध और अहंकार न करें. विवाद और नकारात्मक विचारों से दूर रहें.
हनुमान जी की पूजा का महत्व
हनुमान जी की पूजा सभी प्रकार के संकटों से बचाती है. मान्यता है कि हनुमान जी अपने भक्तों को कभी कष्ट में नहीं रहने देते हैं. हनुमान जी की पूजा करने से अज्ञात भय, शिक्षा में बाधा, आत्मविश्वास आदि की कमी दूर होती है. मान्यता है कि हनुमान जी आज भी जीवित हैं अर्थात वे अमर हैं. उन्हें वरदान प्राप्त है. मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना गया है.
Source: IOCL





















