अपने घर पर न्यू ईयर ईवनिंग पार्टी का कर रहे हैं प्लान तो, यहां हैं शानदार सेलिब्रेशन आइडियाज
अगर आप इस बार न्यू ईयर की पार्टी अपने घर पर ही करने की सोच रहे हैं तो हम आपको इसके लिए कुछ शानदार आइडियाज देते हैं जिनसे ये पार्टी और भी यादगार बन जाएगी.

जैसे-जैसे पुराना साल अपने अंतिम दौर की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे नए साल का जश्न मनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं. अधिकांश लोग नए साल पर पार्टियों की प्लानिंग करते हैं और अपने परिवार, दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ इस खास मौके को सेलिब्रेट करना चाहते हैं. कुछ लोग क्लब और रेस्टोरेंट में आयोजित होने वाली पार्टियों में जाकर नए साल का स्वागत करते हैं तो कुछ लोग अपने घरों पार्टियों का आयोजन करके मौज-मस्ती करते हैं. आइए जानते हैं अगर आप इस बार न्यू ईयर की पार्टी अपने घर पर सेलिब्रेट करना चाहते हैं. तो यहां क हम आपको इसके लिए कुछ शानदार आइडियाज देंगे जिससे ये पार्टी और भी यादगार बन जाएगी.
घर को ट्विंकल लाइट्स और बैलून से सजाएं
नए साल का जश्न मनाने के लिए घर की सजावट बहुत महत्वपूर्ण है. आप अपने घर को चमकीली लाइट्स और रंगीन बैलून से सजा सकते हैं. ये आपके घर को बहुत ही खूबसूरत बना देंगे. ऐसी सजावट से आपका घर फेरीलैंड जैसा लगेगा और आपकी न्यू ईयर पार्टी बेहद खास होगी. आपके मेहमान भी इस खूबसूरत डेकोरेशन से बहुत तारीफ करेंगे.
प्लेलिस्ट तैयार करें
न्यू ईयर पार्टी में म्यूजिक और डांस एक अहम हिस्सा होता है जो पार्टी को और भी रोचक बना देता है. आप क्लासिक न्यू ईयर सॉन्ग्स की एक प्लेलिस्ट तैयार कर सकते हैं जिस पर सभी जमकर झूम सकें. ऐसे पॉपुलर न्यू ईयर सॉन्ग्स पर डांस करने से पार्टी में मौजूद सभी लोगों का जोश और भी बढ़ जाएगा. यह पार्टी को और भी यादगार बना देगा.
डिनर में कुछ लाइट और टेस्टी रखें
न्यू ईयर पार्टी का डिनर भी खास होना चाहिए ताकि मेहमान पूरी तरह से आनंद ले सकें. भारी-भरकम व्यंजनों की बजाए आप कुछ हल्के फुल्के और स्वादिष्ट व्यंजन परोस सकते हैं जैसे कि पिज्जा, पास्ता, सैंडविच आदि.ये सभी लाइट और टेस्टी व्यंजन मेहमानों को बहुत पसंद आएंगे और वो पूरी तरह से एन्जॉय कर पाएंगे.
सेल्फी कॉर्नर बनाएं
न्यू ईयर पार्टी में मौज-मस्ती का तड़का लगाने के लिए आप एक सेल्फी कॉर्नर बना सकते हैं. इस कॉर्नर में आप किसी दीवार पर बड़ा सा फ्रेम लगाकर उसमें सेल्फी स्टिक और रंगीन प्रोप्स रख सकते हैं. फिर आपके सभी मेहमान वहां जाकर मस्ती से सेल्फीज क्लिक कर सकते हैं और यादगार लम्हे कैप्चर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Christmas 2023: 25 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है क्रिसमस का पर्व, जानें वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























