सबसे ज्यादा जान लेने वालीं 10 बीमारियां, लिस्ट में नंबर 1 वाली से हर तीसरा आदमी परेशान
Deadly Diseases: आजकल ऐसी कई बीमारियां हो रही हैं जो जानलेवा साबित हो सकती हैं. इनमें से कोई न कोई बीमारी हर तीसरे आदमी को है. जानिए WHO ने कौन सी बीमारियों को जानलेवा बताया है.

Most Deadliest Disease In The World: दुनिया में हर आदमी किसी ने किसी बीमारी से जूझता है. इनमें से कई बीमारियां समय के साथ ठीक हो जाती हैं, जबकि कई बीमारियां मौत का कारण बन जाती हैं. WHO की एक रिपोर्ट के मुताबिक हम आपको उन 10 बीमारियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हम 'मौत' की बीमारी कह सकते हैं, जिनकी वजह से सबसे ज्यादा लोगों की मौत होती है. जो लिस्ट हम आपको दे रहे हैं, उनमें से पहली बीमारी ऐसी है, जिससे दुनिया का हर तीसरा आदमी परेशान है.
1. हार्ट की बीमारी
2. स्ट्रोक
3. क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज
4. लोवर रेस्पिरेटरी डिसीज
5. नियोनेटल कंडीशन
6. ब्रॉन्कस और लंग कैंसर
7. अल्जामर-डिमेंशिया
8. डायरिया
9. डायबिटीज
10. किडनी की बीमारी
दिल की बीमारियों का सबसे ज्यादा योगदान
पिछले कुछ दिनों में दिल की बीमारियों हार्ट अटैक पर काफी बात हुई है. ऑफिशियल डेटा तो है नहीं, पर एक अनुमान के मुताबिक हर साल डेढ़ से 2 करोड़ लोग भारत में दिल की बीमारी के कारण जान गंवाते हैं. अगर पूरी दुनिया को लेकर बात करें तो हर साल दो से ढाई करोड़ लोग हर साल कार्डिवस्कुलर डिसीज (हृदय रोग) के कारण मर जाते हैं.
डायबिटीज और किडनी की बीमारी
चूंकि ये लिस्ट दुनियाभर की स्टडी के आधार पर तैयार हुई है. लेकिन अगर भारत की बात करें तो डायबिटीज और किडनी की बीमारी के कारण हर यहां लाखों लोग अपनी जान गंवाते हैं. भारत में हर साल करीब 2.5 लाख लोग डायबिटीज के कारण अपनी जान गंवाते हैं. खासकर कोविड के दौरान डायबिटीज से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा. भारत में होने वाली कुल मौतों में डायबिटीज कि हिस्सेदारी 40 प्रतिशत तक हो गई है.
अच्छी न्यूज- एड्स-टीबी से मौतें घटीं
- 20 साल पहले दुनियाभर में होने वाली मौतों के मामले में HIV/एड्स 8वें नंबर पर था, जो अब 20वे स्थान पर पहुंच चुका है.
- टीबी अब दुनिया की 10 बड़ी बीमारियों में शामिल नहीं है. टीबी के मरीजों और टीबी से होने वाली मौतों में काफी ज्यादा कमी आई है.
यह भी पढ़ें: Urine Problem: बार- बार आ रहा यूरिन, कहीं इन बीमारियों का इंडिकेशन तो नहीं
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Source: IOCL






















