लिवर में है सूजन तो पेट पर कौन से लक्षण दिखाई देने लगते हैं? हेल्थ एक्सपर्ट से जानें
लिवर का साइज बढ़ना या उसमें उसमें सूजन होने पर पेट पर कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं.पेट के राइट साइड आप दर्द महसूस कर रहे हैं तो आपको इसे हल्के में नहीं लेनी चाहिए.

लिवर हमारे शरीर का बेहद महत्वपूर्ण अंग है. इसमें अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी हुई तो उसका असर पूरे शरीर पर होता है. दरअसल, लिवर ही वो अंग है जो खाना पचाने का काम करता है. ऐसी स्थिति में अगर इसमें अगर सूजन या इंफेक्शन या किसी भी तरह की छोटी मोटी कोई भी दिक्कत हुई तो पूरा का पूरा पाचन तंत्र के लिए समस्या हो सकती है.
लिवर में सूजन कई कारणों से हो सकते हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिवर हमारे शरीर के दाहिनी तरफ यानि राइट साइड होता है. कई बार दाहिनी तरफ दर्द अपच और गैस के कारण भी हो सकता है. इस तरह की समस्या 1-2 दिन में ठीक हो जाती है लेकिन अगर ऐसी स्थिति लगातार बनी हुई है तो फिर समस्या गंभीर है. जिसका वक्त रहते इलाज बेहद जरूरी है नहीं तो बाद में आपको बड़ी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है. हेल्थ शॉट्स इंग्लिश पॉर्टल में छपी खबर के मुताबिक पेट के दाहिनी तरफ होने वाले दर्द नॉर्मल या गंभीर बीमारी दोनों तरह के हो सकते हैं.
लिवर में सूजन के लक्षण होने पर शरीर पर दिखाई देते हैं यह लक्षण
लीवर में अचानक सूजन आ जाती है तो इस स्थित हेपेटाइटिस के क्लासिक लक्षण दिखाई दे सकते हैं. जिसमें पेशाब का रंग गहरा होना. पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द और आंखों और त्वचा का पीला पड़ना शामिल है.
लिवर का निचला किनारा आमतौर पर दाईं ओर पसलियों के निचले किनारे तक आता है. लीवर का किनारा आमतौर पर पतला और सॉलिड होता है. पसलियों के किनारे के नीचे उंगलियों से इसे महसूस नहीं किया जा सकता. सिवाय इसके कि जब आप गहरी सांस लें. अगर लिवर का साइज बड़ा होता है तो डॉक्टर इसे ऊपर से टच करके ही पता कर सकते हैं. पेट के ऊपर से ही फुटबॉल की तरह टाइट सा दिखाई महसूस किया जा सकता है.
कई कारणों से लिवर में सूजन आ सकती है
ज्यादा शराब पीना
कैंसर मेटास्टेसिस
हार्ट फेल
हेपेटाइटिस ए
हेपेटाइटिस बी
हेपेटाइटिस सी
हेपेटोसेलुलर कार्सिनोमा
बहुत ज्यादा आप जंक फूड खाते हैं इस स्थिति में भी लिवर में सूजन की समस्या हो सकती है.
क्रोनिक लिवर सूजन या सिरोसिस या गंभीर लिवर की बीमारी का इलाज संभव नहीं है. इसलिए इलाज का उद्देश्य आमतौर पर इसे हद तक कंट्रोल करना होता है. साथ ही साथ स्थिति को खराब होने से रोकना होता है. डाइट में कुछ परिवर्तन के साथ-साथ दवा भी शामिल हो सकती है. कई गंभीर मामलों में नया लिवर ट्रांसप्लांट तक किया जा सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Diarrhea Symptoms: गर्मियों में डायरिया से हैं परेशान है तो घर पर रहकर ही ऐसे रखें खुद का ख्याल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Source: IOCL






















