एक्सप्लोरर
Symptoms of TB: लगातार 2 हफ्ते से आ रही है खांसी तो नजरअंदाज करना पड़ सकता है महंगा, हो सकता है TB का खतरा
Tuberculosis: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे लक्षण जो कई बार जाने अनजाने लोग नजरअंदाज कर देते हैं और यही आगे चलकर बीमारी को पनपने का मौका देता है.

लगातार आ रही है खांसी तो हो सकती है टीबी
Health Tips: टीबी एक बहुत ही आम बीमारी है जिससे बहुत लोग जूझते है. ये बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी है जो हवा के जरिये एक इंसान से दूसरे में फैलती है. अपको जानकर हैरानी होगी टीबी होने की शुरुआत फेफड़ों से ही शुरू होती है और सबसे ज्यादा लोगों को टीबी फेफड़ों की होती है. लेकिन आपको बता दे यह ब्रेन, यूटरस, लिवर, किडनी, मुंह, गला और हड्डी शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है. सरकार भी लगातार टीबी को लेकर लोगों के बीच कैंपेन चला रही है ताकि वह इस बीमारी के प्रति जागरूक हो सकें. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे लक्षण जो कई बार जाने अनजाने लोग नजरअंदाज कर देते हैं और यही आगे चलकर बीमारी को पनपने का मौका देता है.
संक्रामक बीमारी है टीबी
टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जो एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है. अगर इसका जल्द से जल्द इलाज नहीं किया गया तो परिवार के अन्य सदस्यों में भी बीमारी होने की संभावना बन जाती है. अगर आपके परिवार में टीबी के मरीज हैं तो आपको इनसे दूर रहना चाहिए वर्ना ये गंभीर बीमारी आपको भी हो सकती है.
टीबी के लक्षण
1. दो हफ्ते से ज्यादा लगातार खांसी और खांसी के साथ बलगम आना है लक्षण.
2. कभी-कभार खून भी आने लगता है.
3.आपको भूख कम लगती है.
4.आपका लगातार वजन कम होना.
5. आपको शाम या रात के वक्त बुखार आना.
6.सर्दी के समय में भी पसीना का आना.
7.सांस लेते हुए सीने में दर्द होना.
टीबी से बचाव कैसे करें
- टीबी के मरीज के संपर्क में आने से बचें और जब भी संपर्क में आएं तो मुंह पर मास्क जरूर लगाएं. नाक को साफ कपड़े से ढक लें. ऐसा करने से संक्रमण से बचा जा सकता है.
- खांसते और छींकते समय अपनी नाक और मुंह को टिश्यू से ढक लें, ताकि बैक्टीरिया न फैले.
ये भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट
Source: IOCL





















