एक्सप्लोरर
Overeating Disorder:क्या आपको बार-बार लगती है भूख, कहीं आप बिंज ईटिंग डिसऑर्डर के शिकार तो नहीं, जानें लक्षण, कारण और बचाव
Binge Eating : क्या आपको भी बार-बार भूख लग जाती है, क्या आप जरूरत से ज्यादा खाना खा रहे हैं? अगर हां, तो आप बिंज ईटिंग के शिकार हो सकते हैं. यहां जानें यह क्या है, इसके क्या लक्षण हैं और बचाव.

जानें क्या हैं बिंज ईटिंग डिसऑर्डर?
Binge Eating Disorder : अगर आप या आपका कोई परिचित ज़रूरत से ज्यादा या अपनी भूख से ज्यादा खाना खा रहा है, या उसे बार-बार भूख लग रही है तो हो सकता है कि वो बिंज ईटिंग का शिकार हो. यह एक तरह का डिसऑर्डर है. बिंज ईटिंग ज्यादा खाने की आदत या खाने से जुड़ी एक ऐसी समस्या है, जिसमें कोई भी अपनी जरूरत से ज्यादा खाना खाने का आदि हो जाता है. ऐसे लोग थोड़ी-थोड़ी देर में ही खाना मांगने लगते हैं. भले ही उन्हें भूख न लगी हो. आइए जानते हैं इस बीमारी के लक्षण और कारण..
क्या यह एक मनोवैज्ञानिक समस्या है
बिंज ईटिंग या ज्यादा खाने की आदत को एक तरह से मनोवैज्ञानिक समस्या या डिसऑर्डर के तौर पर देखा जाता है. इस समस्या या डिसऑर्डर का शिकार इंसान के खाना खाने की आदतों में बदलाव में देखा जाता है. वह खाना खाने की आदत को कंट्रोल नहीं कर पाता है. ऐसा इंसान आम तौर पर अकेले खाना खाता है, ताकि उसे कोई भी मना न करें. हालांकि, कई मामलों में ज्यादा खाने के बाद पछतावा भी होता है.
बिंज ईटिंग डिसऑर्डर के लक्षण
1. ज्यादा खाने की आदत
2. अक्सर भूख महसूस होना
3. मीठा खाने का मन होना
4. सिरदर्द बने रहना
5. पसीना आना
6. चक्कर महसूस होना
बिंज ईटिंग डिसऑर्डर का इलाज
अगर किसी समय आपको लगता है कि आप बिंज ईटिंग डिसऑर्डर का शिकार हो गए हैं तो तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें. इसका इलाज नीचे दिए गए तीन तरीकों से भी मुमकिन है...
1. स्वयं सहायता कार्यक्रम
2. मनोवैज्ञानिक चिकित्सा
3. सेलेक्टिव सेरोटोनिन रीअपटेक इन हिबिटर (SSRI) एंटीडिप्रेशेन्ट
ये भी पढ़ें-
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL






















