Bangle Hacks: चूड़ी पहनने में होती है दिक्कत, तो अपनाएं ये टिप्स
Bangle Hacks: आज हम आपको चुड़ी पहनने के आसान उपाय बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से बिना चोट लगाएं किसी भी प्रकार की चूड़ी को पहन सकती हैं.

Bangle Hacks : कई महिलाओं को हमेशा से ही चूड़ी पहनने में परेशानियां आती ही रहती हैं. खासकर यह नई नवेली दुल्हन के साथ तो होता ही है. जिस कारण चूड़ी पहनते समय चूड़ी या तो टूट जाती है या पहनने में कठिनाई आती है. वहीं कुछ महिलाएं जिनके वजन में पहले से फर्क आ जाता है उन्हें कपड़ो के साथ चूड़ी को भी पहनने में दिक्कते आने लगती हैं. इसलिए आज हम आपको चूड़ी पहनने के आसान उपाय बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से बिना चोट लगाएं किसी भी प्रकार की चूड़ी को पहन सकती हैं.
प्लास्टिक ग्लव्स या थैली का करें उपयोग
आप प्लास्टिक ग्लव्स या थैली की मदद से आसानी से हाथों में चूड़ियां पहन सकती हैं. इसके लिए आपको एक प्लास्टिक हैंड ग्लव्स चाहिए, जो बाजार में आसानी से मिल जाते हैं, या फिर आप प्लास्कि की थैली को भी पहन सकती हैं. हाथों में इसे पहनने के बाद फिर चूड़ी को गोल गोल घुमाते हुए कलाई में डालें. एक बार अंगूठे की हड्डी को चूड़ी जैसे ही पार कर ले उसे कलाई तक लाना आसान हो जाता है. इसके बाद आप ग्लव्स या थैली को निकाल लें. इससे आप कांच या मेटल दोनों ही चूड़िया पहनी सकती हैं.
हैंड क्रीम
यह चूड़ी पहनने का सबसे आसान तरीका है. अपने हाथों में बाॅडी लोशन लगा लें उसके बाद हाथों की कलाई में धीरे धीरे चूड़ियों को डालें. आप देखेंगी कि चूड़िया बड़ी ही आसानी से कलाई में फिसल कर अपने आप आसानी से पहनती जा रही है. क्यों है ना यह सबसे आसान तरीका. आप चाहें तो किसी भी प्रकार के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
हैंड वाॅश
हाथों में साबुन या हैंड वाॅश का भी इस्तेमाल कर आप चूड़ी को आसानी से पहन सकती हैं. दरअसल ऐसा करने से कलाई में आसानी से चूड़िया फिसल कर आपके हाथों में समाती जाएंगी. जिससे आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी. आप चाहें तो आज ही इन टिप्स को आजमा के देख सकती हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:
Fat To Fit: फैट टू फिट के लिए रोज सुबह करें ये काम
Mental Fatigue: कहीं आप भी तो नहीं हो रहे मानसिक थकान के रोगी, ऐसे करें जांच
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















