पुराने जमाने में खूबसूरत दिखने के लिए ये करती थीं महिलाएं, आप भी कर सकती हैं ट्राई
पुराने दिनों में महिलाएं अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करती थीं. जिसमें भारी कोयले वाले कोहल आईलाइनर का इस्तेमाल किया जाता है.

पुराने दिनों में महिलाएं अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करती थीं. जिसमें भारी कोयले वाले कोहल आईलाइनर का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं होंठों को नैचुरल रेड और खूबसूरत दिखाने के लिए कुचले हुए जामुन का इस्तेमाल किया जाता था. इसके कारण होंठ नैचुरली रेड दिखाई देते हैं. वहीं अपने हाथों और बालों में मेहंदी लगाती थीं ताकि खूबसूरत दिखाई दे. माथा ऊंचा दिखाई दे इसलिए आइब्रो को उखाड़ना और यहां तक कि पीला रंग पाने के लिए सफ़ेद सीसे का इस्तेमाल करना (जिसे कुछ संस्कृतियों में वांछनीय माना जाता था) शामिल था.
पुराने जमाने में महिलाएं खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए करती थीं ये काम
भारी कोहल आईलाइनर के साथ अपने नाटकीय आई मेकअप के लिए जाना जाता है. जिसे ऊपरी और निचली दोनों लैश लाइनों पर लगाया जाता था. महिलाएं कभी-कभी बकरी के बालों का इस्तेमाल करके एक आइब्रो बनाती थीं. क्योंकि मोटी आइब्रो काफी ज्यादा खूबसूरत दिखाई देती है. ऊंचा माथा पाने के लिए भौंहों और पलकों को उखाड़ने का चलन आम था.
हल्दी: ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर हल्दी लगाई जाती थी. ताकि साइन और ग्लो दोनों दिखाई दे. ऐसा करने से चेहरे पर एक नैचुरल चमक दिखाई देती है. इसके अलावा ग्लोइंग त्वचा के लिए महिला चेहरे पर आलू का इस्तेमाल भी करती थीं. पुराने जमाने से ही हल्दी सिर्फ घावों पर ही नहीं बल्कि यह मुंहासे के निशान, हाइपरपिग्मेंटेड धब्बों को ठीक करने में तेज़ी ला सकता है और आपकी त्वचा को एक समान रंग दे सकता है.
हल्दी का चमकीला पीला रंग दाग-धब्बों के लिए चिंता का विषय हो सकता है, लेकिन कई बार यह आपकी त्वचा को एक गर्म चमक देने में कारगर साबित होता है. लेकिन इतना ही नहीं. हल्दी के एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुण उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने का भी काम करती है. त्वचा पर अगर किसी भी तरह की बैक्टीरिया हो तो उससे भी लड़ने का काम करती है. यह फंगस को बढ़ने से भी रोकता है.
ये भी पढ़ें: हार्ट अटैक से बचना है तो रोजाना खाली पेट जरूर करें एक्सरसाइज, स्ट्रोक का जोखिम होगा कम
आंवला का इस्तेमाल
आंवला सुपरफूड होता है. यह ओवरऑल हेल्थ के लिए काफी ज्यादा अच्छा होता है. आयुर्वेद में आंवला के इस्तेमालसे तेल, शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल होता है. लेकिन कम लोग जानते हैं कि आंवला का इस्तेमाल त्वचा पर भी होता है. नलपामरदी तेल में आंवला होता है. जो विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. जो त्वचा की टैनिंग को खत्म करने के साथ-साथ मुलायम त्वचा भी बनाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें: चावल के पानी में कौन से विटामिन होते हैं? जानिए इसके फायदे और लगाने का सही तरीका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























