सोशल मीडिया पर आप भी करते होंगे इमोजी का इस्तेमाल, जानिए इमोजी का रंग क्यों होता है पीला
आज के वक्त सोशल मीडिया पर अधिकांश लोग चैट के समय इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इमोजी में पीले रंग का इस्तेमाल क्यों किया जाता है. जानिए इसके पीछे की क्या वजह है.

आज के वक्त अधिकांश लोगों के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा मौजूद है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स इमोजी का भी इस्तेमाल करते हैं. कई बार तो बातचीत और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सिर्फ इमोजी का ही इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इमोजी का रंग पीला क्यों होता है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर इमोजी का रंग पीला ही क्यों होता है.
इमोजी
बता दें कि इंटरनेट के इस मॉडर्न लाइफ में अधिकांश लोग बातचीत की जगह चैटिंग करना पसंद करते हैं. चैट करने के लिए लोग व्हाट्सएप से लेकर कई अन्य मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं. इतना ही नहीं अपनी बातचीत को आकर्षक और इंट्रेस्टिंग दिखाने के लिए लोग कई तरह के इमोजी और स्माइली का इस्तेमाल करते हैं. आपने भी कई बार इन्हें यूज किया ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी ये ध्यान दिया है कि इमोजी का रंग सिर्फ पीला ही क्यों होता है.
ये भी पढ़ें:एक ही जैसे दिखते हैं सभी क्यूआर कोड, लेकिन अलग-अलग अकाउंट में जाता है पैसा- जानें कैसे करता है ये काम
पीले रंग की वजह
इंटरनेट पर इमोजी या स्माइली हमेशा आपको पीले रंग के ही नजर आएंगे. इसकी कोई ख़ास वजह तो एक्सपर्ट्स ने नहीं बताई है. कुछ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इमोजी का रंग व्यक्ति के स्कीन टोन से मिलता-जुलता बनाया गया है. किसी खास रंग के स्किन कलर का इमोजी बनाने पर वो रंग-भेदी (Racist) भी लग सकता है. जबकि कुछ लोगों का मानना है कि हंसता और खिलता हुआ चेहरा पीला नजर आता है, इसलिए इमोजीज़ का रंग पीला रखा गया है. वहीं ज्यादातर लोगों का कहना कि पीला रंग खुशी का प्रतीक होता है. इस रंग में इमोशंस ज्यादा अच्छे से व्यक्त होते हैं.यही कारण है कि इमोजी का रंग पीला चुना गया है. हालांकि इसके अलावा दुसरी वजह भी हो सकती है. लेकिन एक वजह ये भी है कि पीला रंग खिलता है.
ये भी पढे़ं:कंगना की 'इमरजेंसी' पर लटकी तलवार, जानें कौन लेता है फिल्म पर बैन लगाने का फैसला
शब्दों की जगह इमोजी
आज के दौर में सोशल मीडिया पर इमोजी का इस्तेमाल इतना बढ़ चुका है कि आज के वक्त अधिकांश लोग कुछ बोलने या भावनाओं को व्यक्त करने की जगह इमोजी का ही इस्तेमाल करते हैं. आपने अपने आस-पास देखा होगा कि लोग प्यार जताने से लेकर गुस्सा जताने और अपनी अन्य भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इमोजी का सहारा लेते हैं. बिना शब्दों के इमोजी के जरिए ही यूजर्स अपनी बात सामने वाले तक पहुंचा देते हैं. सोशल मीडिया चैट पर आपको अधिकांश तरह के इमोजी आसानी से देखने को मिल जाते हैं.
ये भी पढ़ें: लिफ्ट के अंदर आप भी देखते होंगे शीशा, क्या आप जानते हैं शीशा लगने के पीछे का कारण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















