भारत में कितनी घटी गरीबी और कितने लोग हुए अमीर, जानें अब तक कितना हुआ बदलाव?
Poverty And Rich People Figures In India: हाल ही में विश्व बैंक की एक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें पता चला है कि देश से गरीबी अब कम हुई है. एक दूसरी रिपोर्ट बताती है कि अमीरों की संख्या बढ़ी है.

भारत एक ऐसा देश है, जो कि अपनी विविधता के लिए जाना जाता है. यहां पर पहाड़, हरी-भरी वादियां, सुनहरे रेगिस्तान और नीला समंदर सबकुछ देखने को मिलता है. लेकिन इस विविधता के बीच एक असमानता भी छिपी हुई है. ये असमानता है अमीरी और गरीबी की. इस समस्या की वजह से देश की सत्ता से लेकर व्यवस्था तक में कई बार बदलाव आ चुका है. हाल के कुछ सालों में कोविड के बाद से यह खाई पटनी शुरू हुई है. पिछले एक साल में भारत में गरीबी के आंकड़ों में तेजी से कमी देखी गई है. वर्ल्ड बैंक की एक लेटेस्ट रिपोर्ट आई है, जिसमें पिछले 11 साल में भारत में गरीबी की दर में कमी देखी गई है.
भारत में कितनी कम हुई गरीबी
इस रिपोर्ट की मानें तो भारत में 2011-12 में 27.1% से घटकर गरीबी 2023-24 में 5.3% रह गई है. इस रिपोर्ट में विश्व बैंक ने अपनी गरीबी रेखा को संशोधित करके 2021 की कीमतों के आधार पर तीन डॉलर प्रति दिन के तय किए, जो कि पहले की 2.15 डॉलर की सीमा से 15% ज्यादा है. इस नए मानक की मानें तो 2024 में भारत में प्रतिदिन 5.44 करोड़ लोग तीन करोड़ डॉलर से कम जीवनयापन कर रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार 2011 से 2023 के बीच अत्यधिक गरीबी की दर भी कम हुई है और यह 16.2% से घटकर 2.3% पर आ चुकी है. इसके अनुसार अब तक करीब 17.1 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए. ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में गरीबी का आंकड़ा कम हुआ है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्यों में 54% अत्यंत गरीब लोग रहते हैं.
अब तक कितने लोग हुए अमीर
भारत में अमीरों की बात करें तो मार्च 2025 में आई नाइट फ्रैंक की द वेल्थ रिपोर्ट 2025 में कहा गया है कि यहां अमीरों की संख्या में तेजी से उछाल आ रहा है. इतना ही नहीं आने वाले कुछ सालों में अमीरी का आंकड़ा और बढ़ने का अनुमान है. भारत में हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स यानि कि जिनके पास 10 मिलियन डॉलर करीब 87 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, उनकी संख्या 2028 तक 93,753 के आसपास पहुंच सकती है. साल 2024 में यह संख्या 80,686 से बढ़कर 85,698 हो चुकी है. अगले चार साल में इसमें करीब 8000 से ज्यादा नए अमीरों के जुड़ने का अनुमान है. यह दिखाती है भारत की इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है. भारत भी अब दुनिया में दौलत बनाने वाले देशों में शुमार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: एक दूसरे से लड़ते हुए दुनियाभर के देशों ने ले लीं इतनी मासूमों की जान, ये रहा आंकड़ा
Source: IOCL























