एक दूसरे से लड़ते हुए दुनियाभर के देशों ने ले लीं इतनी मासूमों की जान, ये रहा आंकड़ा
Wars And Conflicts In World: दुनिया में युद्ध और मरने वालों का आंकड़ा बहुत बड़ा है, क्योंकि युद्ध तो बहुत पुराने वक्त से चले आ रहे हैं. चलिए जानें कि हाल में हुए कुछ युद्ध में कितनों की मौत हुई.

जब से दुनिया में इंसान ने अपना विकास करना शुरू किया है, तब से युद्ध का जिक्र मिलता है. राजा महराजाओं के जमाने से लेकर अब तक लोग किसी न किसी वजह से दुनिया में लड़ रहे हैं और लाखों की संख्या में मासूमों और निर्दोषों की जान जा रही है. हालांकि किसी इंसान के जीवन में संघर्ष या युद्ध की अपनी अहम भूमिका होती है. तमाम सभ्यताओं को बसाने और कुछ को उजाड़ने के लिए युद्ध लड़े गए, राज्यों के विस्तार के लिए युद्ध लड़ा गया. दुनिया में इतने युद्ध लड़े जा चुके हैं कि अगर इतिहास जानने पर उतर आए तो किताबें भी कम पड़ जाएं. इन युद्ध में मरने वालों का आंकड़ा इतना है कि अगर जोड़ा जाए तो शायद दुनिया के कई देशों की आबादी इसमें समा जाए. आइए अब यह जान लेते हैं कि लड़ते हुए कितने देशों ने कितने मासूमों की जान ले ली.
ईरान-इजराइल
हाल ही में ईरान और इजराइल के बीच हुई जंग की बात से शुरुआत कर लेते हैं. हाल ही में दोनों देशों ने 12 दिनों की लड़ाई लड़ी है, जिसमें उनको लंबी चपत लगी है. दोनों को ही इस त्रासदी से उबरने में अभी लंबा वक्त लगेगा. ईरान और इजराइल की जंग में 1300 से ज्यादा लोग जख्मी हुए और इजराइली हमलों की वजह से 585 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. वहीं इजराइल में 16 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
रूस-यूक्रेन जंग
रूस और यूक्रेन की जंग को तीन साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. दोनों ही देश इसे खत्म करने का नाम नहीं ले रहे हैं और इस वजह से लाखों की संख्या में मासूम और निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. 24 फरवरी 2022 से शुरू हुए इस युद्ध को तीन साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. 1000 दिन से ज्यादा हो गए हैं, जिसमें मानवता को गहरे जख्म, कभी न भरने वाले घाव और कड़वी यादें मिली हैं. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निगरानी मिशन की मानें तो रूस द्वारा फुल स्केल वॉर से इस जंग में 4 लाख 75 हजार से ज्यादा की मौतें हो चुकी हैं और 63 लाख लोग अपने घर छोड़ने पर मजबूर हुए हैं.
इजराइल-फिलिस्तीन
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच करीब 20 महीने से ज्यादा वक्त तक संषर्ष चला है. हमास के लड़ाकों ने इजराइल की सीमा में घुसकर तमाम सैनिकों को मारा और बंधक बना लिया. बदले में इजराइल ने पलटवार करके फिलिस्तीन को पूरी तरह से तबाह कर दिया. गाजा में इस वक्त भुखमरी के हालात हैं, वहां पर बड़ी संख्या में लोग युद्ध के बाद भुखमरी से मर रहे हैं. एसीएलईडी के डेटा की मानें तो 7 अक्टूबर 2023 से मई 2025 तक 57,000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी थी. जबकि इजराइल में 1726 लोग मरे थे.
अजरबैजान-आर्मेनिया
अजरबैजान और आर्मेनिया लंबे समय से एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. संघर्ष विराम पर बनी सहमति के बाद भी दोनों एक-दूसरे पर हमले करते रहते हैं. साल 2020 में जब अजरबैजान-आर्मेनिया के बीच युद्ध हुआ था उस वक्त करीब 6500 लोग मारे गए थे. वहीं साल 2023 में 460 से ज्यादा लोग मरे हैं. वहीं घायलों का आंकड़ा भी हजारों में था.
यह भी पढ़ें: क्या पुलिस की तरह सेना के जवानों को भी देना होता है गोलियों का हिसाब? जान लीजिए जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























