इंसान के शरीर में सबसे मजबूत हड्डी किस हिस्से की होती है? जिसमें बहुत कम होता है फ्रैक्चर
शरीर में कई हड्डियां होती हैं. जिनमें एक हड्डी ऐसी होती है जो बहुत मजबूत होती है. उसमें फ्रैक्चर होने की संभावना बहुत कम होती है. चलिए जानते हैं यह शरीर के किस हिस्से में होती है और क्या है इसका नाम.

Strongest Bone In Human Body: इंसान जब पैदा होता है तब उसके शरीर में करीब 300 हड्डियां होती है. लेकिन इंसान जैसे-जैसे व्यस्क होता जाता है उसकी हड्डियां 206 हड्डियां रह जाती हैं. इंसान के शरीर में कई तरह की हड्डियां होती हैं. जिनमें कुछ छोटी होती हैं. तो वहीं कुछ बड़ी. शरीर की कुछ हड्डियां बहुत कमजोर होती हैं तो वही एक हड्डी ऐसी होती है जो बहुत मजबूत हड्डी होती है. उसमें फ्रैक्चर होने की संभावना भी बहुत कम होती है. चलिए जानते हैं शरीर के किस हिस्से में होती है यह हड्डी और क्या होता है इस हड्डी का नाम.
जांघ की हड्डी होती है सबसे मजबूत
इंसानी शरीर रक्त कोशिकाओं मांसपेशियों और हड्डियों के कॉन्बिनेशन से बना है. शरीर में हड्डियां होती हैं इन हड्डियों में सबसे मजबूत हड्डी होती है वह जांघ के पीछे की हड्डी होती है जिसे फीमर कहते हैं. इस हड्डी की लंबाई 19.9 इंच होती है. फीमर हड्डी शरीर के वजन का 30 गुना तक वजन सह सकती है. यह हड्डी काले से लेकर घुटनों के बीच तक होती है. वही इंसान के शरीर की सबसे छोटी हड्डी की बात की जाए तो स्टेपीज हड्डी सबसे छोटी होती है. यह हड्डी कान के अंदर होती है.
किस से बनी होती है हड्डी?
अक्सर आपके मन में सवाल आता होगा हड्डियां इतनी मजबूत होती है और शरीर के इतने वजन को सहती हैं. आखिर किस से बनी होती हैं यह हड्डियां. यह फॉस्फोरस कैल्शियम जैसे बोन मिनरल्स से बनी होती हैं. इन दोनों पदार्थ की वजह से ही हड्डियों की मजबूती बनी रहती है और इसी वजह से आपकी हड्डियों में जो लचीलापन भी होता है जिससे वह टूटने से बची रहती हैं. शरीर में फॉस्फोरस और कैल्शियम की कमी हुई तो फिर ऑस्टियोपोरोसिस बीमारी होने का खतरा रहता है.
यह भी पढ़ें: वो महिला जिसने 40 योद्धाओं के साथ मुग़लों के 10 हजार सैनिकों को घुटनों पर ला दिया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















